खातेगांव नगर परिषद सीएमओ आंन्दीलाल वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर,ग्लब्स मास्क एवं किट्स किए वितरित
अनिल उपाध्याय खातेगांव/
कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मियों को नगर परिषद के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने सैनिटाइजर ग्लब्स मास्क एवं किड्स का वितरण करते हुए कहा कि नगर की साफ सफाई एवं स्वच्छता की जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस कार्य को ईमानदारी एवं बखूबी से निभाए
आपने यह भी कहा कि
साफ सफाई करने के दौरान वगर सुरक्षा सामग्री के काम करने की कोताकी न बरतें, नगर परिषद खातेगांव के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार नगर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में कर्मचारियों की सुरक्षा की चिंता रखते उन्हें भी कोरोना वायरस से बचाव के दिशा निर्देश दिए l एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सक्रिय दिखाई दिए। नगर को साफ और स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता सैनिकों को नगर परिषद कार्यालय में प्रातः सैनिटाइजर, मास्क किट वितरित किए और कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपनी भी सुरक्षा का ध्यान रखें और नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखें नागरिकों से अपील करें कि घरों से बाहर ना निकले l जो भी आवश्यक कार्य हैं । वह कर्फ्यू एवं लाकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट में घर से एक व्यक्ति निकलकर करें l कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों को आज दूसरी बार यह सामग्री वितरित की । नगर की नालियों एवं गली मोहल्लों में दवाओं का छिड़काव धुआ भी छोड़ा जा रहा है !
Comments
Post a Comment