खातेगांव मे , मूलभूत दैनिक जरुरत के समय घर बैठे पूरा करने के लिए खातेगांव प्रशासन की पहल ऑपरेशन ढाल
अनिल उपाध्याय, खातेगांव
शासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोनावायरस संक्रामक रोग से बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है जिससे दिया गया है ऑपरेशन ढांल का नाम जिसमें नगर के नगर के युवाओं को वालंटियर के रूप में प्रशिक्षित कर उन्हें आम उपभोक्ताओं के घर तक राशन सामग्री दूध सब्जी पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है प्रशासन की इस पहल का आम नागरिकों ने स्वागत किया है खातेगांव नगर के 15 वार्डों में अब लोगों को घर बैठे आनलाईन आर्डर करने माञ कुछ समय मे घर आर्डर का समान पहुच रहा हे
वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनता द्वारा पालन करते हुए अपने घरों में रहना आवश्यक है। इसी दौरान घोषित कर्फ्यू की स्थिति में भी बाहर नहीं जा सकते हैं यदि छूट की अवधि में बाहर जाते हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन ना होने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अतः 21 दिन के लॉक डाउन का समस्त जनता द्वारा पालन सुनिश्चित करने एवं संक्रमण से सुरक्षित रखने की दिशा में “ऑपरेशन ढाल” कार्य योजना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव श्रीमती टीना पवार चौहान के द्वारा अनुभागी दंडाधिकारी अधिकारी संतोष तिवारी के मार्ग दर्शन मैं तैयार की गई । जिसमें मूलभूत दैनिक जरूरत जैसे दूध किराना दवाइयां सब्जी फल की घर बैठे आपूर्ति किए जाने हेतु 200 वालंटियर की टीम तैयार की गई । जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरकर स्वेच्छा से कार्य करने की इच्छा जहीर की । जिन्होंने नगर पंचायत खातेगांव के 15 वार्डों में वार्डवार ग्रुप लीडर के माध्यम से 29 मार्च से कार्य करना प्रारंभ किया। प्रथम दिवस ही नगर से 70 आर्डर किराना सब्जी फल दवाइयां के प्राप्त हुए। जिस की आपूर्ति ऑपरेशन ढाल के स्वयंसेवक के द्वारा प्राता 8:00 से 11:00 बजे तक की गई। ऑपरेशन ढाल के अंतर्गत घर बैठे जिस जरुरत का सामान दूध किराना फल सब्जी एवं दवाइयां प्राप्त करने हेतु लिंक https://forms.gle/mnDb4N1QKTpipsaPA पर क्लिक कर आर्डर दे सकते हैं। जिसमें आप अपना नाम पता सहित आवश्यक सामान की लिस्ट की एंट्री कर दे। साथ ही प्रत्यक्ष लेन-देन की स्थान गूगल पे, फोन पे, paytm, भीम एप, यूपीई इत्यादि के माध्यम से भुक्तान कर के सामान संबंधित दुकानदार से बिल अनुसार पहुंचा दिया जाएगा। ऑनलाइन ऑर्डर देने वाले व्यक्तियों को भुगतान डिलीवरी उपरांत किया जाएगा। आप आर्डर कभी भी दे सकते हैं किंतु आपूर्ति कर्फ्यू ढील के समय में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे दी जाएगी। ऑपरेशन ढाल कार्य योजना द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को संक्रमण से बचाए रखने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस कार्य में लगे स्वयंसेवी बंधु प्रत्येक व्यक्ति को संक्रमण से बचाने में ऑपरेशन ढाल (सुरक्षा कवच) का कार्य करेंगे। प्रत्येक वालंटियर स्वयंसेवी की सुरक्षा के लिए लफ्ज़ मार्क्स व सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है। आगे आने वाले समय में अन्य कोई आवश्यकता पड़ने पर इन वालंटियर का उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में इनके द्वारा की जा रही सेवा भाव प्रशंसा के योग्य हैं जो स्वेच्छा व दृणइच्छा, शक्ति समर्पित भाव से आगे आकर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। जो कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए प्रशासन के साथ स्वयंसेवी के रूप में एक कड़ी बनकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं आगे आने वाले समय में नगर में अधिकाधिक लोगों को ऑपरेशन ढाल का उपयोग कर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपनी आवशकता की पूर्ति करने में मददगार साबित होगा
Comments
Post a Comment