जिले के महू में अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ ने लिया संकल्प
चंचल भारतीय, महू
जिले के महू में अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ ने लिया संकल्प
अनुसूचित जाति - जनजाति के आर्थिक सामाजिक जनकल्याणकारी व सांस्कृतिक उत्थान के लिए महासंघ की बैठक में, निर्विरोध प्रदेश, संभाग जिला व स्तर पर नियुक्ति की गई व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप धावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछड़ी जातियों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है हर तबके की लड़ाई लड़ने व न्याय के लिए जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा संगठन संगठित होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगा इस अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर, खरगोन, महेश्वर, भोपाल, हो गई विभिन्न जिलों से समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली प्रतिमा पर समस्त पदाधिकारियों ने संगठित होकर समाज के हर तबके को न्याय को लेकर संकल्पित हुए। इस दौरान महेश पथरोड, ब्रजकिशोर डांगरे, राहुल डांगर, विजय मेवाती, समस्त पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष लोड ने जानकारी देते हुए बताया कि दलित कि कोई समाज नहीं होती जिसके पास धन नहीं है सुख सुविधा नहीं है वह दलित है जिनके लिए हम प्रदेश में हर मोर्चे पर उनके हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
देखिये वीडियो
Comments
Post a Comment