जिला जेल में आयोजित किया अल्पविराम कार्यक्रम
खरगोन :- जिला जेल खरगोन में आनंद अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर केबी मंसारे ने कैदियों से कहा कि तनाव से मुक्ति तथा अपराध जगत मुक्त होकर एक आदर्श नागरिक बनकर समाज की मुख्यधारा में जुड़े। साथ ही जाने अनजाने में जो भूल हुई है, उसका पश्चाताप तथा क्षमा मांगने व मन के अंदर बदले के भावों को निकालने को कहा। जेल उप अधीक्षक लवसिह कटिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जरूर इन कैदियों के जीवन में बदलाव आएगा। कार्यक्रम के दौरान चार बंदियों ने बहुत गंभीरता से कहा यहां से जाने के बाद मेरे गांव में कोई विवाद या झगड़ा नहीं हो ऐसा काम करूंगा।
Comments
Post a Comment