जनता कर्फ्यू पर कहीं हुआ शंखनाद तो कही हुई अजान, थाली और ताली बजाकर कहा गो कोरोना, प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
देवास । भारत सहित समूचे विश्व में कोरोना वाइरस का कहर जारी है। सावधानी ही इस संक्रमण से हमें बचा सकती है। वायरस से बचने के कई उपाय प्रशासन द्वारा और विभिन्न माध्यमों से जागरुकों द्वारा बताये जा रहे हैं। वहीं शहर भर में शाम 5 बजे एक साथ लोगों ने ताली और थाली बजाकर उन लोगों को सम्मान दिया जो इस खतरनाक वायरस के होते हुए भी आम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। पुरे भारत में आज शाम 5 बजे सभी भारतवासियों ने डमरु, थाली, ताली और शंख आदि बजाकर अपनी जागरुकता का परिचय दिया। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए उद्बोधन अनुसार जनता कर्फ्यू का पालन भी किया। लोगों ने दिखा दिया कि भारतवासी इस महामारी से एकता और आत्मविश्वास के साथ लडे़गा।
दिन भर रहा शहर बंद
आम तौर पर अधिकांश समय शहर, जिला और देश बंद की खबरें किसी पार्टी, वर्ग अथवा समुह द्वारा दी जाती रही है। संभवतः पहला मौका है जब किसी बिमारी की जागरुकता के लिए स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाया गया और यह काफी हद तक सफल भी रहा।
देश की जनता द्वारा जनता कर्फ्यू के सफलतम प्रयास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की
जनता कफ्र्यू के बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने तय समयानुसार 5 बजे घंटा बजाया। लोगों ने भी ताली और थाली बजाकर उनका बखूबी साथ दिया। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष ने लोगों का आभार जताया। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से आज जनता कफ्र्यू घोषित किया गया था। जिसका देशभर में व्यापक असर देखने को मिला
Comments
Post a Comment