इन्दौर से आये दम्पति की जांच की शंका होने पर, आइसोलेशन में रहने के निर्देश
रोहित सोलंकी , टोंक खुर्द
टोककला। टोककला में इन्दौर से आये परिवार की जांच कर उसे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिये। टोककला के पुरानी ग्राम बस्ती में रहने वाले दंपत्ति बच्चो सहित खजराना इन्दौर से पिछले दिनों आये थे। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार रात्रि में चौकी प्रभारी चांदनी पाटीदार सहित चिकित्सक उनके घर पहुंचे और परिवार सहित टोकखुर्द सामुदायिक केंद्र पर जांच की। बीएमओ डा महेश धाकड़ के अनुसार डा सुनानिया ने परिवार का चेक अप किया था। कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं पाये गये। फिलहाल परिवार को घर पर ही आईशोलेशन में रहने तथा किसी से नहीं मिलने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने आदी समझाईश दी गई। चूकी परिवार खजराना इन्दौर से आया था खजराना में कोरोना का मरीज मिला था इसलिए ऐहतियात के तौर पर परिवार का चेक अप कर आईलोशन में रहने के निर्देश दिये। परिवार टोककला का ही रहने वाला है काम करने के सिलसिले में इन्दौर रहते थे। कोरोना बिमारी के डर से इन्दौर से टोककला आ गये थे।
Comments
Post a Comment