हमेशा रहा तेरा फैसला बुलंद तू हार को जीत कर बड़ चली बड़ रही
विशाल राडंवा -
हमेशा रहा तेरा फैसला बुलंद
तू हार को जीत कर
बड़ चली बड़ रही।।
तूने हर जगह दस्तक दी
बेनूर को नूर बनाकर
कर्तव्य पथ पर चली चल रही।।
तू इस सृष्टि की बुनकर
हर कष्टो को सहकर
अटल चली अटल रही।।
तू वीरता की मूर्ति बन
प्रेरणा का संदेश देकर
अमर हुई अमर रही।।
है नारी,तू जन्मी सन्देश लेकर
वीरता का मंत्र करुणा का भाव देकर
बड़ चली बड़ रही।।
Comments
Post a Comment