गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी की जारी
खरगोन:- शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव धरणेंद्र कुमार जैन ने मप्र के समस्त विभागों सहित कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया कि शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर लिखे जाने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दिए जाते है। शासकीय सेवकों के लिए वर्ष 2019-20 से लिखी जाने वाली गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इसके लिए 30 अप्रैल तक सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं 30 जून तक सभी अधिकारी व कर्मचारियों सेल्फ असेंसमेंट प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 31 अगस्त, समीक्षक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मतांकन 30 सितंबर तथा स्वीकारकर्ता अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 30 नवंबर तक कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment