गेहूं की नरवाई में अज्ञात कारणों से लगी आग, बड़ा हादसा टला !


टोंकखुर्द। //( रोहित सोलंकी)

                           

सोमवार को टोककला-रंधनखेड़ी मार्ग पर अज्ञात कारण से आग लग गई। दोपहर दो बजे गेहूं की नरवाई में आग लग ग ई आग लगने की तरह सूचना उपसरपंच बंसत सिंह राजपूत ने टोकखुर्द टीआई अविनाश सेंगर को सूचना दी। टीआई सेंगर ने कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझाने देवास की दमकल पहुचीं, उसके पहले ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधनो से आग बुझाने के प्रयास किये मौके पर पहुचीं दमकल ने आग बुझाई। समय रहते आग नहीं बुझती तो आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को आग लपेटे में ले लेती और बड़ा हादसा हो जाता। कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में है। ऐसे में खेत पर लगी आग पर काबू पाना मुश्किल था। इधर तहसील स्तर की एक मात्र दमकल पिछले लगभग तीन महिने से खराब पड़ी है। नपा टोकखुर्द की सी एम ओ सविता सोनी ने बताया की नपा की दमकल खराब है। जिसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को दे दी है। परंतु अब तक दमकल सुधारी नहीं सुधारी ग ई गौरतलब है कि गर्मी मौसम है ऐसे में  तहसील की एक मात्र  दमकल सहीी होना जरूरी है। जंगल में आग लगने की घटनााएं गर्मी के मौसम में ज्यादा होती है। 


 

 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...