"द्वितीय देवी माँ ब्रह्मचारिणी की वंदना"


कठिन किया था तप शिव जी को पाने हेतु इसी तप के प्रभाव का नाम तपश्चारिणी ,
दाहिनी भुजा में थामे माला तप की सौम्य स्वरूपी माँ वामहस्त कमण्डल धारिणी ,
लक्ष्य से कभी न तुम विचलित होना यही ज्ञान देती माँ जगदम्बा गौरी जगतारिणी ,
नवदुर्गा में होता दूसरा स्वरूप इनका श्वेतवसन
धारिणी माता ब्रह्मचारिणी ।।


कवयित्री आरती अक्षय गोस्वामी
देवास मध्यप्रदेश


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में