दिन भर रहा बाजार बंद, प्रधानमंत्री के भाषण के बाद किराना, सब्जी,पेट्रोल, डीजल, एटीएम के लिए लगी लंबी कतारें
किराना फल सब्जी दूध डेयरी दुकानों को समय सीमा 11:00 से 4:00 दिन मैं विक्रय हेतु समय निर्धारित - एसडीएम ने दिए निर्देश
कन्नौद (चंचल भारतीय)
के.सी. परते अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, के नेतृत्व में , निर्भय सिंह अलावा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, जय राम चौहान थाना प्रभारी, अविनाश सोनानिया नायाब तहसीलदार, राजेश मिश्रा मुख्य नगर परिषद अधिकारी, सोनल कुशराम राजस्व निरीक्षक, सतीश उपाध्याय पटवारी, अनुविभागीय समिति गठित कर कन्नौद के मुख्य मार्गो से होते हुए गलियों मोहल्ला में पुलिस बल के साथ मार्च कर कोरोना वायरस संक्रमण भयानक बीमारी के चलते 21दिनों तक भारत व जिलों की सीमावर्ती इलाकों को लाक डाउन कर दिया गया है बचाव व सभी रहवासियों को हिदायत दी गई की घर पर रहे घर से ना निकले, व निकले भी तो दूरी बनाकर रहे, कई दोपहिया वाहन वालों को रोककर समझाइश दी गई। पुलिस ने बेफिजूल घूम रहे असामाजिक लोगों के समझाइश के बाद भी घूमते हुए पाए गए लोगों को एक पोस्टर मैं समाज का दुश्मन का हाथ में देकर फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कराएं जिसकी बहुत सराहना की जा रही है। और आज पुलिस शक्ति का असर भी देखने को मिला जिससे नगर की किराना दूध व फल व्यापारियों को छोड़कर पूरा बाजार बंद रहा।
:::::::::::::::::::::::::
भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड मैसर्स आर.सी कुंडल एंड कंपनी कन्नौद देवास के कर्मचारियों के पास ना सेनीटाइजर ना कोई स्प्रे न किसी प्रकार की कोई व्यवस्था है ना दूरी बनाए रख रहे हैं भीड़ का हुजूम लगा रखा है। बेखौफ होकर पेट्रोल डीजल कैन बोतल में बेच रहे हैं ।
आमजन ने प्रधानमंत्री के सन्देश के बाद घबराएं गए हो जैसे की 21 दिन का लाक डाउन की जानकारी होते हैं शाम 8:00 बजे के बाद किराना दुकानों , सब्जी मार्केट व्यवसायियों के यहां भीड़ उमड़ पड़ी
प्रधानमंत्री के भाषण के बाद भारतीय स्टेट बैंक एटीएम पर भी लंबी कतार लग रही थी कोरोना वायरस का लोगों में सतर्कता दिखाई नहीं दी गई एटीएम पर रुपए निकालने आए ललित पांडे पार्थ जाट, ने बताया कि कन्नौद है का एकमात्र एटीएम खुला लेकिन ऐसे हालातों में भी एटीएम खाली पड़े हैं।
बाजार में जरूरी सामान लेने वालों की भीड़ उमड़ रही है , सूचना मिलते ही मेडिकल, किराना सब्जी और डेयरी की दुकान प्रतिदिन खुली रहेगी।
आमजन प्रधानमंत्री के सन्देश के बाद घबराएं नही ये सब हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हैं।हर जरूरी सामान सबको उपलब्ध रहेगा इसलिए एक स्थान और इकट्ठा न हो भीड़ न लगाएं प्रशासन -पुलिस को सहयोग करें। पुलिस मोबाइल गाड़ी से आमजन को अलाउंस के माध्यम से नगर भ्रमण कर जानकारी दी जा रही थी।
- थाना प्रभारी जयराम चौहान
::::::::::::::::::
कानून एवं सुरक्षा दृष्टि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु अनुविभागीय समिति कन्नौद द्वारा लाक डाउन के आदेश के पालन में कन्नौद अनुभाग अंतर्गत आवश्यक वस्तु मेडिकल रिस्टोर को छोड़कर किराना फल सब्जी दूध डेयरी दुकानों को समय सीमा 11:00 से 4:00 दिन मैं विक्रय हेतु समय निर्धारित किया गया है उसका पालन किया जाना आवश्यक है। अन्यथा नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।
- के.सी.परते
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कन्नौद जिला देवास मध्यप्रदेश
Comments
Post a Comment