देवास पुलिस को मिली बडी सफलता अवैध हथियार रखने वाले गिरोह का खुलासा
04 आरोपी गिर कर जप्त मश्रुका 04 खटकेदार चाकू ( बाड ) बरामद करने में सफलता
विगत कई दिनो से शहर मे चाकूबाजी की घटनाए होने से पुलिस अधीक्षक देवास सुश्री कृष्णावेनी देसावतु द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया था , इसी तारतम्य मे अति०पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में बनाई टीम एवं थाना औ० क्षेत्र पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 20 - 03 2020 को मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के द्वारा थाना स्टाप व टीम के साथ सर्वोदय नगर ग्राउण्ड पहच कर दबिश दी दबिश में आरोपी 1 . कुन्दन पिता रामेश्वर , 2 . अजय पिता किशन निवासी सर्वोदय नगर 3 . प्रमोद पिता मुलचन्द निवासी ईमली चौक 4 . फिरोज पिता मुस्ताक निवासी दिग्गीराजा नगर से चार धारदार लोहे के चाकू खटकेदार ( बाड ) पृथक पृथक आरोपीयो के कब्जे से जप्त किये । आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी के विरुद्ध थाना जी०क्षेत्र देवास मे अप . क203 / 2020 , 204 / 2020 , 205 / 2020 , 206 / 2020 धारा 25 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तरीका का वारदात : - आरोपीगणों किसी बड़ी घटना या गंभीर अपराध करने के उददेश्य से अवैध हथियार रखते थे । जप्त मश्रुका : - 04 अवैध हथियार खटकेदार चाकू ( बाड ) सराहनीय कार्य : - उक्त सराहनीय कार्य में प्रशिक्षु उपुअ सुश्री प्रतिष्ठा राठौर , सउनि० एस बी पटेल , सउनि० पीसी सोलंकी , सउनि० पीसी राजौरिया , सउनि० शकील कुरेशी , प्रआर 661 मनोज पटेल , आरक्षक 749 शैलेन्द्र राणा , आर . 130 महेन्द्र , आर . 227 अर्पित , आर . 546 सोनेन्द्र , सै 61 तेजसिंह मण्डलोई का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा ।
Comments
Post a Comment