देवास के शिकारियों ने मक्सी में किया कृष्ण मृग का शिकार
6 शिकारी, एक कार, एक बंदूक और एक बाइक बरामद
फॉरेस्ट गार्ड की हिम्मत के आगे हारे शिकारी
मक्सी/देवास। मक्सी फॉरेस्ट बीट के क्षेत्र में देवास और मक्सी के 6 शिकारियों ने एक काले हिरण का शिकार किया। बीट में पदस्थ वनरक्षक ने जबरदस्त हिम्मत दिखाते हुए सभी शिकारियों को पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर पकड़ लिया। टीम ने काले हिरण का शव भी बरामद किया है। साथ ही एक टाटा इंडिगो कार, एक मोटरसाइकिल और एक एयर गन भी बदमाशों से बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों में देवास के दो सगे भाई सहित 6 लोग शामिल हैं। काले हिरण का शिकार गैर जमानती अपराध और इस अपराध में शामिल आरोपियों को जमानत तक नहीं मिल सकती। वन विभाग में अपने फॉरेस्ट गार्ड की हिम्मत को लेकर खासी चर्चाएं हैं।
देखें वीडियो -
Comments
Post a Comment