भूखे को केले खिलाकर किया घर रवाना किया , पुलिस ने सख्ती के बीच दिखाई मानवता
मूंदी (तरुण गुप्ता ) :- 21दिन के लाकडाउन को सफल बनाने के लिये महानगरो तथा ग्रामीण अंचल मे पुलिस सख्ती बरत रही है ! पुलिस की लाकडाउन का पालन कराते डंडे बरसाती तस्वीरे सामने आ रही है इधर खण्डवा जिले के मूंदी नगर मे पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया । अम्बेडकर वार्ड आठ मे एक अज्ञात व्यक्ति पीपल पेड के नीचे कल शाम पांच बजे से जमीन पर लेटा हुआ है । सुबह 10बजे तक वह एक ही जगह पर पडा रहा । तब वार्ड के रहवासियो को शंका हुई । कई तरह की चर्चाये होने लगी मूंदी पुलिस को सूचना दी गई । मूंदी थाने के टीआई अंतिम पंवार अपने स्टाफ के मौके पर पहुचे । अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि अन्तरसिह नाम का यह शख्स बेहद गरीब है यहां से 15किमी दूर ग्राम जलकुआ का रहने वाला है । वह अपने परिवार का अकेला सदस्य है । घुम्मकड जिंदगी जी रहा है । उसने कल से भूखा होने की जानकारी दी । टीआई पंवार ने पहले उसको पानी पिलाया पश्चात फल दुकान से केले मंगवाये । अन्तरसिह को केले खिलाये और उसे अपने गांव लौटने की समझाईस देकर रवाना किया । पुलिस के मानवीय रूख ने जनता के बीच देशभक्ति के साथ जनसेवा का भी संदेश दिया है
Comments
Post a Comment