अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के उद्देश्य से सेनेटाइजर का छिड़काव किया
बल्लबगढ़। अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकरियों ने किया मानव सेवा का संकल्प आज अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे तक के छिड़काव किए। सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव की है। चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे तक के छिड़काव किए स्लाइडर सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव किया है हमारा उद्देश्य इस व महामारी से जन-जन को स्वस्थ रखना एवं इस वायरस को जड़ से खत्म करने का है । हमारे प्रधानमंत्री ने जो अपील की है इस चैन को खत्म करना है लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घर में रहे और बार-बार सेनेटाइजर से साबुन से हाथ धोने किसी भी बाहरी वस्तु को ना छुएं एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बनाए रखें अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट प्रदेश अध्यक्ष तरसेम वत्स ने बताया कि महामंत्री हरदेश सिंह के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में आज यह सेवा की है। जन सेव्राआ के दौरान राष्ट्रीय महासचिव महेश, डॉक्टर तरुण, दिनेश सिंह, विनोद गोस्वामी के सहयोग से सभी गरीब जनता तक छिड़काव की है दिनेश सिंह .विनोद गोस्वामी के सहयोग से सभी गरीब जनता के दरवाजे तक छिड़काव किया है मिलकर बल्लबगढ़ में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव किया।
Comments
Post a Comment