आर्य समाज के द्वारा पारिवारिक वैदिक यज्ञ का आयोजन
सीहोर:- आर्य समाज एवं सार्वजनिक आर्य युवक परिषद जिला सीहोर की ओर से आचार्य विजय राठौर प्रधान आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर की ओर से पारिवारिक वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया आर्य समाज के भजन उपदेशक अमित राठौर आर्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता अनूप कौशल आर्य समाज के प्रचारक श्याम विश्वकर्मा आर्य समाज के पुरोहित हेमराज आदि के द्वारा वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया हर घर घर कार्यक्रम के माध्यम से आर्य समाज के प्रधान आचार्य विजय शास्त्री के निज निवास पर वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए जिसमें हर 5 मिनट में सैनिटाइजर से हाथ धोले खासते या छिकते वक्त रुमाल मुंह पर रखें ज्यादा भीड़भाड़ से बचें मुंह पर मार्क्स लगावे दैनिक परिवारिक यज्ञ का आयोजन करें साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखें संतुलित आहार का सेवन करें ।
Comments
Post a Comment