वार्षिक परीक्षा को मद्देनजर दिए अति आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश
खरगोन :- कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होना है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अतिआवश्यक व महत्पूर्ण निर्देश जारी किए है। राज्य शिक्षा केंद्र के उप संचालक केपीएस तोमर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विकासखंड के एक-एक स्कूल के एडमिट कार्ड की पीडीएफ फाईल पर परीक्षा की तिथि चेक कर लें। तिथि सही होने पर प्रिंटआउट निकालकर सभी बच्चों का एडमिट कार्ड देना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षकों को आवश्यक रूप से निर्देशित करें कि बच्चों को एडमिट कार्ड देने से पूर्व जांच करने के उपरांत उसमें आवश्यक सुधार कर ही बच्चों को प्रदान करें। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है।
Comments
Post a Comment