100 लीटर से अधिक कच्ची शराब बनाने का लहान किया जब्त
चंचल भारतीय। कन्नोद।
ग्राम सुरानी में राजस्व विभाग की टीम कोरोना वायरस संक्रमित बीमारी अभियान के अंतर्गत सघन दौरा कर रही है। मुखबिर की सूचना पर, अविनाश सोनानिया नायब तहसीलदार, सतीश उपाध्याय, तेजुराम यूएके पटवारी योगेश गुप्ता, व पुलिस विभाग के एस मीणा सहायक उप निरीक्षक पुलिस के शराब कच्ची शराब बनाने का लहान लगभग 100 लीटर से अधिक जब्त किया ।
Comments
Post a Comment