अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ सोमवार को जनपद पंचायत सभागृह में एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमती राधा महंत, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, सीईओ टीना पवार,की की उपस्थिति में आवश्यक मीटिंग हुई. मीटिंग में ऑपरेशन ढाल के वार्ड लीडर, सब्जी व किराना के थोक व्यापारी मौजूद रहे. जरूरी मुद्दों पर चर्चा की. जिसमे निष्कर्ष ये है कि हम सभी वालेंटियर, वार्ड लीडर सावधानी पूर्वक अपना काम करें, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. बाजार में हम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें, अन्य लोगों से भी करवायें. जिस व्यक्ति का भी सामान का आर्डर हमें मिले, पहले उसे फोन से कंफर्म करलें, सामान की कंपनी, दुकान का भी पूछ लें ताकि बाद में समस्या ना हो. हम वालेंटियर ईमानदारी रखें, बिल से ज्यादा पैसा ना लेवें. वालेंटियर भी तय समय सीमा के बाद घूमते पाए गए, कार्ड का दुरूपयोग करते शिकायत मिली तो उसके ऊपर भी प्रशासनिक कार्यवाही होगी. ग्रुप में जो सदस्य सक्रीय नही है, वार्ड का काम नही कर रहा है, उसे वार्ड लीडर तत्काल बाहर कर देवें, उसका कार्ड भी ले लेवें. जो काम नही करेगा उस...