विश्व न्याय दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम


 

खरगोन:- विश्व न्याय दिवस के अवसर पर  स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद विभाग के जिला प्रोग्राम लीडर केबी मंसारे ने बताया कि अध्यात्म विभाग द्वारा आनंद व खुशी के वातावरण के साथ ही समाज में समता बंधुत्व, सद्भाव तथा सबको न्याय मिल सके। आज का दिन विश्व न्याय दिवस के रूप में संपूर्ण मप्र में मनाया जा रहा है। मानव मानव एक समान है सबका खून एक ही रंग का है। हमें जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद वह किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं करें। हमारा देश लोकतंत्र शासन प्रणाली का है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग