विद्युत लाईन नही होने के बावजूद भी आ रहा बिल, ग्रामीणो ने की कलेक्टर से शिकायत
50 वर्षो से नही पहुंची बिजली, 50 परिवार के लोग अंधेरे में गुजार रहे अपना जीवन
- बच्चो की पढ़ाई हो रही प्रभावित, संबंधित जवाबदारो से कई बार की शिकायत, नही हुआ निराकरण
देवास। जिले की जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मालसगोदा (ठेमरिया तलाई) में विद्युत लाईन नही होने के बावजूद भी ग्रामीणो के विद्युत बिल की राशि के बिल आ रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणो ने मंगलवार को जिला कलेक्टर से शिकायत की। ग्रामीण कैलाश देवड़ा एवं आईडीएसएसएस के राजेश बाकोरे ने बताया कि ठेमरिया तलाई पर लगभग 50 परिवार के लोग अपने बच्चो के साथ पिछले 50 वर्षो से निवास करते है एवं मेहनत मजदूरी करके अपने-अपने परिवार का पालन पोषण करते है। सभी परिवार के लोग आदिवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के है। सभी के मकानो में विद्युत केबल लाईन विद्युत विभाग के द्वारा नही डाली गई है और ना ही कोई विद्युत प्रदाय हमारी बस्ती में हो रहा है। उसके बावजूद हमको पिछले दो वर्षो से विद्युत के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा बिल प्रदान किया जा रहा है जो नियम विरूद्ध है।
यहां विद्युत लाईन की व्यवस्था भी नही है। अंधेरे एवं चिमनी के उजाले में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है। बिजली के अभाव में बच्चो का जीवन अंधकार में जा रहा है। इन लोगो ने पूर्व में भी बिजली विभाग के अधिकारियो को बिजली बिल दिए जाने के संबंध में अवगत कराया, लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। पिछले दो वर्ष से जो बिजली बिल राशि जमा करने के लिए बिल दिए जा रहे है उन्हे माफ कराया जाए, क्योकि बिजली विभाग हमको बगैर विद्युत प्रदाय के बिल नही दे सकता। आदिवासी परिवार के लोगो ने मांग की है कि जो हमें विद्युत बिल दिए जा रहे है उनको पूर्ण रूप से माफ किया जाए तथा ठेमरिया तलाई पर विद्युत केबल लाईन शीघ्र डालने हेतु बिजली विभाग को निर्देशित किया जाए, जिससे हमारा व हमारे बच्चो का जीवन स्तर सुधर सके। इस अवसर पर कैलाश, बाबूलाल, गणेश, भागवती बाई, गोपीकिशन, कालू, नारायण, माखन, किशोर, सुरेश, छीतर, गोपाल, रेवाराम, अयोध्या बाई, दिनेश, श्यामसिंह, मुकेश, राहुल, राकेश, भगवानसिंह, परसराम, तुलसीराम, प्रहलाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment