Video News # कांग्रेसियों ने जलाए चूल्हे , सेंकी रोटियां , रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन


देवास। देवास जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने आज अनूठा प्रदर्शन करते हुए पिछले दिनों घरेलू गैस के दाम 144 रुपये 50 पैसे बढ़ाए जाने कि केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में स्थानीय चामुंडा कांप्लेक्स पर बड़ी संख्या में उपस्थित युवा साथियों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं महिलाओं ने चूल्हा जलाया रोटियां सेकी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी प्रदेश  दुग्ध संघ के प्रशासक तंवर सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।


देखिये वीडियो 



कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि चामुंडा कांप्लेक्स परिसर में एक ठेला गाड़ी में छोटी गैस की खाली टंकी रखी गई वही चूल्हा जलाकर उस पर महिला कांग्रेस की नेताओं ने रोटियां से की पश्चात कांग्रेसजनों ने ज्ञापन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि पिछले दिनों केंद्र सरकार के उपक्रम पेट्रोलियम एवं गैस रसायन विभाग के द्वारा प्रति गैस सिलेंडर पर 144रुपये  ,50 पैसे की बढ़ोतरी की गई जिससे आम नागरिकों के घर का आर्थिक बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया ।एक और केंद्र सरकार रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं करा पा रही दूसरी और  मंहगाई के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आकाश छु रहे हैं ।आपसे अनुरोध है कि आप अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए गेस पर बढ़ी हुई राशि को तत्काल वापस करवाए  ।


देखिये वीडियो



कलेक्टर कार्यालय पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी भगवान सिंह चावड़ा जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से अपील की कि वे सामान्य वर्ग के लोगों पर गैस के दाम बढ़ जाने से जो आर्थिक भार पड़ा है उसे तत्काल कम करें और गैस के दाम कम करें ।ज्ञापन का वाचन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार देवास विधानसभा यूवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन एम असलम शेख रमेश व्यास नजर शेख अजीत भल्ला नरेंद यादव श्री राम कुमावत एजाज शेख जितेंद्र सिंह मोंटू श्रीमती शबाना सुहेल वंदना पांडे ज्योति चितले मधु सोनी तेजू बाई शांता चौहान  रुक्मणी बैरागी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज सिंह चावड़ा अनिल गोस्वामी दीपेश कानूनगो रोहित शर्मा हफीज घोसी जाकिर उल्ला शेख संजय कहार यशवीर सिंह गोयल योगेंद्र भारतीय किशोर सिंह रघुवंशी  संजय रेकवाल ईशान राणा राहुल पवार दिग्विजय सिंह झाला हिम्मत सिंह चावड़ा रियाज़ नागोरी  सुजीत सांगते चंद्रपाल सिंह सोलंकी छोटू गुर्जर राकेश शर्मा शाहिद ठेकेदार सतीश पुजारी उमेश गवली  प्रमोद सुमन गोलू हाजी  कृपाल मकवाना मलखान सिंह देवड़ा प्रशांत ठाकुर भगत सिंह सिसोदिया अजय जयसवाल संजू  ठाकुर राजू दरबार नरेश बैरागी सरताज राणा कुलदीप पाटीदार हरीश देवलिया जय प्रकाश मालवीय रोहित राजपूत रविंदर कौर सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस जन उपस्थित थे । 


देखिये वीडियो



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !