स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच की जाये, नवागत संभागायुक्त ने बैठक में दिये निर्देश
देवास/ जिले में संचालित समस्त स्कूली बसों एवं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों के फिटनेस की जांच की जाये। वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाये। बच्चे सुरक्षित स्कूल आ जा सकें यह सुनिश्चित किया जाये। जिले में संचालित कन्या छात्रावासों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिला अधिकारी भ्रमण के दौरान कन्या छात्रावासों एवं स्कूलों का निरीक्षण अवश्य करें। नवागत संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने मंगलवार को देवास भ्रमण के दौरान कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने माता टेकरी पहुंचकर पूजा भी की। बैठक में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम संजना जैन, सहित जिले के एसडीएम, तहसीलदार तथा विभिन्न् विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि स्कूलों के शौचालय साफ, स्वच्छ एवं उपयोग करने लायक होना चाहिए। खासतौर पर बालिका स्कूलों के शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई हो। साफ सफाई के अभाव में बालिकाएं शौचालयों का उपयोग करने में संकोच करती हैं तथा उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में नि:शक्त हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। नि:शक्तजनों को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाये ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित शिविरों में नि:शक्तजनों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था की जाये।
संभागायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि जिले के किसानों को उद्यानिकी फसलों की खेती करने तथा मछली पालन के लिए प्रेरित करें। जिले में विकासखण्डवार किसान सम्मेलन आयोजित करें, जिनमें कृषि वैज्ञानिकों को ले जाकर नवीनतम कृषि तकनीकी की जानकारी दी जाये। खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की नियमित रूप से जाचं की जाये। संभागायुक्त ने मछली पालन विभाग को निर्देश दिये कि जिले के मछुआरों को क्रेडिट कार्ड जारी किये जायें। संभागायुक्त ने खाद्य विभाग को निर्देश दिये कि गेहूँ उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्माण विभागों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में संभागायुक्त ने विभागवार अधिकारियों से आवंटित लक्ष्य एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
टेकरी पहुंचकर पूजा अर्चना की
नवागत संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा ने देवास भ्रमण के दौरान सपत्नीक मां चामुण्डा टेकरी पहुंचकर मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांण्डेय, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एसडीएम अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment