सिटी कान्वेंट स्कूल मेंं पुरस्कार वितरण संपन्न
देवास। सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल में वर्षभर होने वाली गतिविधियों एवं स्पोट्र्स में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले 253 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर गणेश वंदना की गई। पुरस्कार वितरण में सर्वाधिक उपस्थिति में नंदिनी मालवीया, कनक ठाकुर, यश त्रिवेदी को प्रशस्ती पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। स्पोट्र्स में खो-खो, रिले रेस, 100 मीटर रेस, कैरम, स्कीपिंग, चेस, लेमन रेस, शाटपुट, बलून फाइट, कबड्डी, चेयर रेस, चाकलेट रेस, वाद विवाद, साईंस एक्जीबिशन, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, पेयर रेस, डाँस, राइटिंग, निबंध आदि प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ती पत्र, मोमेंटो, शील्ड आदि प्रदान किए गए। संचालक अजीज कुरैशी ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में हार जीत तो लगी रहती है, जो हार गए हैं उन्हें हताश नहीं होना चाहिये, उन्हें अगली बार पूरी लगन से कोशिश करना चाहिये कि वे जीत सकें, आपने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment