शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में साईंस टू सोसायटी विषय पर कार्यशाला आयोजित
देवास। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय तथा विज्ञान परिषद प्रयाग चेप्टर इंदौर म.प्र. द्वारा 29 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन संस्था परिसर में किया गया। यह कार्यशाला वर्तमान में प्रचलित विषय ''साईंस टू सोसायटी'' पर रखी गई है। जिसका उद्देश्य इस विषय से संबंधित नवीनतम शोध पत्रों का प्रदर्शन एवं प्रकाशन पोस्टर तथा पत्रिका के माध्यम से करना, कॉलेज के विद्यार्थी तथा शोधार्थियों को नित नवीन शोध के आयाम प्रस्तुत करने के लिये प्लेटफार्म प्रदान करना है।
इस राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार सुखवानी, प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग कालेज उज्जैन, प्रतिनिधि संचालक तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग भोपाल के कर कमलों से किया गया। प्रमुख वक्ता डॉ. प्रकाश व्यवहारे, एस.जी.एस.आई.टी.एस. इंदौर, डॉ. नागेन्द्र साहनी, प्रोफेसर आई.ई.टी.डी.ए.वी.वी. इंदौर, डॉ. मोहम्मद अली, कार्डियक सर्जन एवं डॉ. डी.डी. ओझा पर्यावरण वैज्ञानिक जोधपुर रहे। सेमीनार के माध्यम से ''नवीनीकरण ऊर्जा, विज्ञान का समय के साथ रूपान्तरण, समाज में विज्ञान का योगदान जैसे विषयों पर शोध पत्र आमंत्रित व्याख्यान दिये गये विभिन्न संस्था के छात्रों एवं व्याख्याताओं के द्वारा पोस्टर भी प्रिजेंट किए गए। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मुनिरा हुसैन, प्रतिलिपि विज्ञान परिषद प्रयाग चेप्टर इंदौर एवं डॉ. सोनल भाटी, प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास के द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य द्वारा व्यक्त किया गया।
समापन विशाल नाडकर्णी, संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथियो द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।
Comments
Post a Comment