रतलाम में सम्पन्न हुई मि.एमपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप, देवास के खिलाड़ियों ने जीते पुरस्कार


देवास-23 फरवरी 2020 रविवार को रतलाम में सम्पन्न हुई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में लगभग 200 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया । चैम्पियनशिप में  देवास से प्रदीप ठाकुर ने अपनी वेट केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर फाइनल में बेस्ट मस्क्युलरमेंन का खिताब अपने नाम किया। वही मुर्तजा शेफ़ी 70 किलोग्राम में प्रथम, आजम अब्बासी  56 किलोग्राम में तीसरे,सलमान शेख 70 किलोग्राम में प्रथम ,प्रमोद चौहान पांचवा स्थान,समीर शेख छटा स्थान व यतीश हार्डिया तीसरे स्थान पर विजय प्राप्त करते हुए बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में देवास का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अकबर शेख (अज्जू),खुमान सिंह बैस, वीरेंद्र ठाकुर, मनदीप पवार, हसन फारुखी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू),चेतन राठौड़,योगेश कुमार, राहुल गोलियां, रेहान शेख,  सम्राट सोनी, जीशान शेख   सहित पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाये दी। उक्त जानकारी एसो. अध्यक्ष खुमान सिह बैस ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में