राजस्व निरीक्षक, पटवारी और भूमाफिया ने कब्जा करने की नियत से अवैध सीमांकन एवं खड़ी फसल नष्ट करने की शिकायत
देवास। राजस्व निरीक्षक, पटवारी और भूमाफिया द्वारा कब्जा करने की नियत से सांठगांठ कर अवैध सीमांकन करने एवं खड़ी फसल को नष्ट करने की शिकायत संतोष पिता निवासी पीपलरावां ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से की। शिकायत में संतोष ने बताया कि मेरे पिता कन्हैयालाल पिता घासीराम जाति कुम्हार की भूमि हल्का नंबर 1 ग्राम पीपलरावां तहसील सोनकच्छ में स्थित है। जिनके सर्वे नंबर 1394/1, 1396, 1399/2, 1400, 1418/2, 1463/2 है। उपरोक्त वर्णित भूमि की रजिस्ट्री सन 1961 से हमारे पास ही है। तभी से हम एवं परिवार वाले उपरोक्त भूमि पर कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। उपरोक्त भूमि के पास नप्ति हेतु 11 फरवरी 2020 को शाम क्षेत्रीय पटवारी रामप्रसाद राजोरिया एवं अन्य आए थे जो अकारण एवं जबरदस्ती हमारी जमीन में घुसकर खड़ी फसल को कुचलते हुए खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। हमारी जमीन पर हठधर्मिता एवं क्षेत्रीय भूमाफियाओ से सांठगांठ कर जबरदस्ती हमारी जमीन पर नप्ति कर दी। मेरे छोटे भाई के मना करने पर भी उसे पुलिस एवं क्षेत्र के दबंग भूमाफियाओ का डर दिखकर जमीन की नप्ति कर दी। जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। पटवारी द्वारा भूमाफियाओ एवं दबंगों से सांठगांठ होने के कारण हमारी जमीन का हिस्सा भी दबंगों को देने का षडय़ंत्र पटवारी एवं भूमाफियाओ द्वारा रचाया जा रहा है। मना करने पर पटवारी कहता है कि हमारे पास जमीन नप्ति के आर्डर है। शिकायकर्ता संतोष ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उसकी जमीन की पुन: नियमानुसार एवं रजिस्ट्री अनुसार नप्ति करवाई जाए, जिससे उसे उसकी जमीन मिल सके। पटवारी एवं अन्य व्यक्तियो द्वारा दिए गए आर्थिक व मानसिक प्रताडऩा एवं फसल के नुकसान की भरपाई की जाए और इन पर जबरन हमे परेशान करने पर कानूनी कार्यवाही कर सजा दी जाए।
Comments
Post a Comment