निगम के गठित दलो द्वारा वार्डो मे जाकर वसुली


देवास/  नगर निगम देवास द्वारा शहर के भवन, भूमि के बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस शुल्क, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, यूजर चार्जेस की राशि को सख्ती से वसुलने हेतु निगम के गठित दलो द्वारा वार्डो मे जाकर वसुली की जा रही है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने बताया कि बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, दुकान किराये की राशि की वसुली मे करदाताओ से बकाया संपत्तिकर को वसुलने हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। गठित दलो द्वारा वार्ड क्रमांक 38, 39, 23, 15, 13, 12, 11 से बकाया संपत्तिकर की वसुली के रूप मे करदाताओ द्वारा कुर्की की कार्यवाही के दौरान बकाया संपत्तिकर की चैक द्वारा 45 हजार की राशि निगम मे जमा कराई गई। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्रो से बकाया संपत्तिकर की राशि चैक द्वारा रूपये 7 लाख 35 हजार की वसुली की गई तथा निगम संपत्तिकर काउंटर पर टोटल राशि नगद 3 लाख 64 हजार 282 एवं जलकर दाताओ द्वारा बकाया जलकर की राशि रूपये 55 हजार 5 सौ 92,  यूजर चार्जेस की राशि रूपये 73 हजार 3 सौ 10  एवं लायसेंस शुल्क राशि रूपये 32 हजार 7 सौ 15 की वसुली की गई। गठित दलो मे वसुली के दौरान निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, राजस्व निरीक्षक प्रकाश जैतवाल, अजीज खान, रामचन्द्र हरके, इन्द्रजीत कपूर, सहायक राजस्व निरीक्षक संजय पारखे, जितेन्द्र मेहता उपस्थित रहे।


 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में