नगर परिषद छनेरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की चयन सूची जारी, आगामी 7 दिवस में दावे आपत्ति आमंत्रित
छनेरा:- नगर परिषद छनेरा को प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण में भेजे गए आवेदनों में से कुल 494 हितग्राहियों का चयन वर्तमान तक किया गया है। एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि इस चयनित हितग्राहियों के संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 7 दिवस में साक्ष्य सहित अपने दावे नगर परिषद छनेरा में षिकायत सुझाव पेटी में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष हितग्राही जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की वर्तमान तक की स्वीकृत सूची में शामिल नही है, वे हितग्राही कार्यालयीन समय में नगर परिषद छनेरा में उपस्थित होकर अपने आवेदन की अस्वीकृति का कारण जान सकते है एवं आवष्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर नियमानुसार आवास योजना का लाभ ले सकते है, उनका नाम नगर परिषद छनेरा की आवास योजना की तृतीय सूची में शामिल किया जा सकेगा।
Comments
Post a Comment