नगर निगम के चक्कर लगाने के बाद भी मृतक पत्नी के प्रकरण का नही हो रहा निराकरण - बुजुर्ग ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर से की शिकायत
नगर निगम के चक्कर लगाने के बाद भी मृतक पत्नी के प्रकरण का नही हो रहा निराकरण
- बुजुर्ग ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर से की शिकायत
देवास। नई आबादी निवासी वरिष्ठ नागरिक प्यारेलाल बंजारे ने अपनी मृतक पत्नी मंगलाबाई जो कि नगर निगम में कर्मचारी थी। उनके प्रकरण के निराकरण के लिए नगर निगम में बार-बार चक्कर लगाने एवं अधिकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहे है। जिसकी शिकायत श्री बंजारे ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर की। श्री बंजारे ने ज्ञापन में बताया कि मैं जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी हूँ। मेरी पत्नी स्व. मंगलाबाई नगर पालिक निगम में सफाई कर्मचारी थी। जिनका निधन 27 जुलाई 2019 को हो गया। मैं पिछले 7 माह से अपने प्रकरण के निराकरण के लिए जनसुनवाई एवं नगर निगम में कई बार आवेदन दे चुका हूँ। उसके बाद भी स्थापना शाखा के अधिकारी कर्मचारी प्रकरण का निराकरण नही कर रहे है। मैंने नगर निगम कार्यालय में निगम आयुक्त से इस संबंध में आवदेन देकर निवेदन किया। आयुक्त ने संबंधित लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग ने अभिषेक जैन को निर्देश दिए कि मंगलाबाई पति प्यारेलाल बंजारे के ईपीएफ, ग्रेज्युटी एवं पेंशन प्रकरण का निराकरण करे। लेकिन परिणाम शून्य है। श्री बंजारे ने कलेक्टर एवं निगम आयुक्त से मांग है कि मेरी समस्या का शीघ्र निराकरण कर उचित कार्यवाही की जाए, नही तो इसकी शिकायत उज्जैन कमिश्नर, भोपाल जाकर मुख्यमंत्री एवं नगर प्रशासन मंत्री से करूंगा।
Comments
Post a Comment