महाशिवरात्रि पर्व पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, भक्त पैदल पहुंचे बिलावली मंदिर

देवास । शहर में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गए।  बिलावली स्थित शिव मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी। भक्त विभिन्न मार्गो से होते हुए  दर्शन के लिए पैदल मंदिर तक पहुंचे।  बताया जाता है मंदिर पर शिवलिंग का आकर प्रतिवर्ष तिल आकार का बढ़ता है साथ ही मान्यता है कि यहाँ पहुँचने वाले भक्तो की प्रार्थनाए  पूरी होती है।  


           वही महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मानस भवन शिव मंदिर बीएनपी गेट राधागंज रोड़ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महाशिवरात्रि पर्व  बड़े उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया । मानस भवन शिव मंदिर समिति के सचिव विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर 21फरवरी को प्रात: 5 बजे से देवाधिदेव भगवान सिद्धेश्वर महादेव का रूद्धाभिषेक पं. गजेन्द्र शास्त्री ने किया गया। प्रात: 10.30 बजे से हिम्मसिंह दरबार के कर कमलों से साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ जो कि निरंतर चलता रहा। प्रात:11 बजे से गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल, मोना बंसल, हिम्मतसिंह दरबार, जगदीश चौरसिया आदि द्वारा दोपहर 12 बजे महामंगल महाआरती कर पंचमेवे का महाप्रसाद का वितरण किया गया।



दोपहर 3 बजे से मानस भवन शिव मंदिर महिला मंडल एवं अन्य महिला मंडलों द्वारा भजन, कीर्तन किए गए ।  शाम 7.15 बजे विशेष आरती कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, बैंक नोट प्रेस अपर महाप्रबंधक अशोक अरोरा आदि ने की एवं प्रसाद वितरण किया गया।  शिव मंदिर पर अल सुबह से ही शहर की धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।


शिवालयों में गूंजा जयघोष, महाआरती कर किया प्रसाद वितरण

महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन करने के लिए भक्त तड़के से ही मंदिरों में पहुंच गए। क्षिप्रा नदी के तट स्तिथ विश्वेश्वर महादेव मन्दिर के पट खुलते ही सभी भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए पूजन अर्चन करने लगे। क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में बोल बम और घंटों की गूंज सुनाई दे रही थी। भक्त भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए कतारों में खड़े होकर आगे बढ़ रहे थे। कोई सुनहरे भविष्य तो कोई सुख-समृद्धि की महादेव से प्रार्थना कर रहा है। शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे थे। शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ का आलम ये था कि वहीं पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इसके बावजूद भक्तों का जोश कम नहीं था और वह बाबा का पूजन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बिल्वपत्र, धतूरा, फूल, कमलगट्टे आदि चढ़ाकर महादेव से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। विश्वेश्वर महादेव मंदिर से सुबह पूजन के पश्चात शिव बारात के रूप में पालकी निकाली गई।तथा संध्या को विश्वेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। उनकी एक झलक को देखने को भक्त घण्टो तक कतारों में लगे रहे। वही शाम को 5 बजे क्षिपरेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली। उनकी इस बरात में देवी देवताओं के साथ भूत पिशाच भी शामिल थे। बारात के साथ चल रहे भक्त बमभोले का जयकारा लगा रहे थे। वहीं तमाम भक्त बैंडबाजों एवं की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। इधर नवग्रह श्री शनिदेव मंदिर हॉट बाजार क्षिप्रा शिव मंदिर पर व स्वर्गीय बंटी जोशी  को श्रद्धांजलि देकर भगवान श्री भोलेनाथ जी की संध्या महाआरती के साथ माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति ने खीर का महाप्रसाद  वितरण किया। पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दिया गया। स्वच्छ पर्यावरण को देखते हुए साबुदाने की खीर की महाप्रसादी कागज के डिस्पोजल में वितरीत की गई।  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !