मानवता व परोपकार के लिए समर्पित व समाज में शिक्षा के विकास के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी, दार्शनिक, मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर एम पी सिंह को रेडक्रॉस के जिला कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट
फरीदाबाद। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित व समाज में शिक्षा के विकास के लिए कार्यरत प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी, दार्शनिक, मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर एम पी सिंह को रेडक्रॉस के जिला कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि डॉ एम पी सिंह प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर तथा सेंट जॉन और रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य हैं और रेडक्रॉस की सभी गतिविधियों में सराहनीय साथ व सहयोग दे रहे हैं इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सह सचिव बिजेंदर Sorot ने कहा कि डॉ एम पी सिंह हमेशा रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते रहते हैं और अधिकतम रक्तदान करने के लिए जागरूक करते रहते हैं इस अवसर पर क्वींस क्लब ट्रस्ट के पदाधिकारी देव गौतम ने कहा कि डॉ एमपी सिंह बाल सुधार, महिलाओं और श्रम अधिकारों के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं तथा मॉडर्न मैनेजमेंट और समाज विज्ञान के विचारों को मिलाकर सामाजिक समस्याओं का हल दे रहे हैं इसलिए डॉक्टर एम पी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए हमें गर्व हो रहा है डॉक्टर एमपी सिंह ने इस सम्मान के लिए सभी पदाधिकारियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया
Comments
Post a Comment