कृषि मंत्री करेंगे करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
खरगोन :- प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव कल सोमवार को कसरावद में करोड़ों रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री यादव सोमवार को इंदौर से कसरावद आएंगे। वे यहां दोपहर 12 बजे 317.41 लाख रूपए की लागत से बने नवनिर्मित संयुक्त अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात 312.88 लाख रूपए की लागत से बनने वाली बामखल अवरकच्छ मुख्य मार्ग का भूमिपूजन, 146.83 लाख रूपए वाली सिपटान से भुलगांव मुख्य मार्ग, 210.34 लाख रूपए वाली ओरझा से टांडा मार्ग, 294.84 लाख रूपए वाली कोड़ापुरा से सोनखेड़ी मार्ग, 455.50 भनगांव से कवडी मार्ग, 177.49 लाख रूपए वाली बिलखेड़ से सिपटान मार्ग, 309 लाख रूपए वाली मछलगांव से रेहगांव मार्ग तथा 2.91 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कौशल विकास केंद्र भवन का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही दोपहर 3 कसरावद के शासकीय महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे तथा शाम 4.30 बजे मिर्ची महोत्सव को लेकर कसरावद एनव्हीडीए गेस्ट हाउस में कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
Comments
Post a Comment