कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बायपास रोड के लिए ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया


खंडवा :- कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने  खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित बायपास रोड निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोषन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुषरे, एसडीएम संजीव केषव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त हिमांषु सिंह व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पी.एस. झानिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान ग्राम नहाल्दा, भण्डारिया, टिठिया जोषी, तीरंदाजपुर, बमनगांव, बड़गांव गुर्जुर, सिरपुर, डिगरिष, कोरगला ग्रामों का दौरा कर वहां मौका देखा। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने इस रास्ते में पड़ने वाली शासकीय भूमि तथा पुल पुलिया व सड़क की स्थिति देखीं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग