जय जगदीश मंदिर पंच अध्यक्ष का चुनाव 1 मार्च को
टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी
जय जगदीश मंदिर पंच खातियान उज्जैन के अखिल भारतीय अध्यक्ष का निर्वाचन दिनांक 1 मार्च 2020 को तहसील स्तर पर टोंकखुर्द का मतदान क्रमांक 18 का दुर्गा माता मंदिर चिड़ावद धतूरिया रोड में दिनांक 1 मार्च को सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा अध्यक्ष पद हेतु तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं लीलाधर देथलिया राधेश्याम बागवाला रजनीश वर्मा कार्यक्रम की जानकारी चुनाव प्रभारी सुभाष मुकाती ने दी
Comments
Post a Comment