ग्वालियर में चमके देवास के बॉडी बिल्डर
देवास। ग्वालियर में हुई मि एम पी बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशीप में देवास के खिलाडिय़ों ने हर वेट केटेगिरी में नम्बर मारकर शहर का नाम बॉडी बिल्डिंग में रोशन किया। 50 वेट में मुर्तजा सेफी चौथे नंबर सहित सलमान शेख ने 65 किलो में 7वा, मुर्तजा शेफ़ी ने 70 कॉलो में पहला, निखिल ठाकुर ने 70 किलो में चौथा, प्रमोद चौहान ने 70 किलो में सातवा, समीर शेख ने 70 किलो में आठवा, यतीश हार्डिया 75 किलो में तीसरा स्थान व प्रदीप ठाकुर ने 85 किलो में दूसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देवास जि़ला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने दी।
Comments
Post a Comment