गणेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया 151 किलो खिचड़ी का वितरण
देवास। राजाराम नगर स्थित गणेश मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि महापर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय रहवासियो द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति सचिव बाबूलाल पवार ने बताया कि स्थानीय बालिकाओ द्वारा गणेश्वर महादेव का फूलो से आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रात: से ही महिलाओ द्वारा भजन-कीर्तन व जमकर नृत्य किए। दोपहर में गणेश मंदिर समिति एवं अशोक निगम के सानिध्य में शुक्रवार को 151 किलो फरियाली खिचड़ी की महाप्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर पं. सत्येन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, अशोक कुमार चौधरी, अशोक झाला, कर्णसिंह दरबार, पीएस खत्री, जयनारायण उपाध्याय, मुकेश जैन, रोहित चौधरी, शिवाजीराव जाधव, ममता जैन, सुनीता जैन, कुं. टीना चौधरी, मनोरमा काकी, श्रीमती खत्री सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment