देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
देवास। देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ ने शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नवीन सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 1 अपै्रल से प्रारंभ होने जा रहे है। जिसकी सभी पुस्तकें बाजार में समस्त पुस्तक विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध हो सके इस हेतु 45 से 60 दिन पूर्व पुस्तकों की सूची शिक्षा विभाग एवं देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ को उपलब्ध कराई जाए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुछ चुनिंदा पुस्तक विक्रेताओं को कुछ स्कूल संचालकों द्वारा पुस्तकों की सूूची दी गई है। इस एकाधिकार व्यापार से पालकों का शोषण होता है एवं पुस्तकों की उपलब्धता में समस्या आती है। जल्द से जल्द पुस्तक एवं स्टेशनी संघ को पुस्तकों की लिस्ट पहुंचाई जाए तथा इस एकाधिकार को समाप्त किया जाए।
Comments
Post a Comment