देवास नगर निगम# जानिये आपके निर्वाचन क्षेत्र में हैं कौन-कौन से नगर और कहां तक है आपके वार्ड की सीमा ?
देवास। जैसे-जैसे निर्वाचन से संबंधित समाचार बाजार में आ रहे हैं वैसे-वैसे जनता और जनप्रतिनिधियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है। सभी मतदाताओं में निर्वाचन की प्रक्रिया से संबंधित समाचारों की जानकारी जानने की उत्सुकता भी बनी हुई हैं। हालांकि अभी चुनाव की तिथियों की घोषणा निर्वाचन केन्द्र द्वारा जारी नही की गई है। इसी कड़ी में हम आपकों बता रहे हैं देवास नगर निगम के 45 वार्डां के परिसीमन की जानकारी जिसमें आपके वार्ड की सीमा के संबंध में प्रकाशित अधिसूचना है।
समाचारों और चुनाव से संबंधित सूचनाएं लगातार पाने के लिए जुडे़ रहे हमारे साथ
आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्रइब कर हमसे जुड़ सकते हैं -
https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?view_as=subscriber
देवास नगर निगम जानिये आपके निर्वाचन क्षेत्र में हैं कौन-कौन से नगर और कहां तक है आपके वार्ड की सीमा ?
Comments
Post a Comment