अतिरिक्त कक्षा लगाकर कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों की करवाई पढ़ाई
खरगोन :- इस वर्ष कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होना है। इसके लिए इन विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर अध्ययन करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रविवार को सेगांव विकासखंड की प्रत्येक स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गई। डीपीसी ओपी बनडे ने बताया कि सेगांव बीआरसी ब्रजकिशोर खांडे द्वारा सभी शिक्षकों से रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को अध्ययन कराने के लिए कहा गया था। इस दौरान उन विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जा रहा है, जो प्रतिभा पर्व अर्धवार्षिक परीक्षा में कमजोर थे। विकासखंड के सभी शिक्षकों ने स्वैच्छिक निर्णय लिया कि हम रविवार को भी अतिरिक्त कक्षा लगाएंगे एवं बच्चों को वार्षिक परीक्षा के लिए तैयार करेंगे।
Comments
Post a Comment