आप पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाया सदस्यता अभियान
देवास। आम आदमी पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्र निर्माण सदस्यता अभियान अंतर्गत जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर द्वारा जिले के विभिन्न ग्र्रामीण क्षेत्र सघन दौरा कर सदस्यता अभियान चलाया गया और सैकड़ो ग्रामीणो को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया। वहीं ग्रामीणो ने उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई। श्री ठाकुर का कवड़ी आगरोद में आप नेता शेखर पटेल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं अपने साथियो को आप की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने शेखर पटेल को ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने मप्र शासन की नीतियो की कड़ी अव्हेलना करते हुए कहा कि किसान परेशान है, कर्जमाफी नही हो रही है। प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचारी चरम पर है। कांग्रेस नेता सिर्फ अपनी रोटी सेक रहे है और अधिकारी अपनी जेब भर रहे है, जिससे जनता त्रस्त है। मोबाईल से आप की सदस्यता ग्रहण करने के लिए 9871010101 पर मिसकाल कर सदस्यता ग्रहण करे। इस अवसर पर जगदीश मालवीय, अफसर पटेल, फारूख पटेल, रूबाब अली पटेल, अप्पू पटेल, फिरोज पटेल, प्रकाश मौर्य, पीरूलाल धाकड़ सोंडा, शौकत पटेल सहित पार्टी के जिला सचिव जाकीर खान, जिला कोषाध्यक्ष सुनील चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता दीपक मालवीय ने दी।
Comments
Post a Comment