Posts

Showing posts from February, 2020

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में साईंस टू सोसायटी विषय पर कार्यशाला आयोजित 

Image
देवास। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय तथा विज्ञान परिषद प्रयाग चेप्टर इंदौर म.प्र. द्वारा 29 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन संस्था परिसर में किया गया। यह कार्यशाला वर्तमान में प्रचलित विषय ''साईंस टू सोसायटी'' पर रखी गई है। जिसका उद्देश्य इस विषय से संबंधित नवीनतम शोध पत्रों का प्रदर्शन एवं प्रकाशन पोस्टर तथा पत्रिका के माध्यम से करना, कॉलेज के विद्यार्थी तथा शोधार्थियों को नित नवीन शोध के आयाम प्रस्तुत करने के लिये प्लेटफार्म प्रदान करना है।   इस राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार सुखवानी, प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग कालेज उज्जैन, प्रतिनिधि संचालक तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग भोपाल के कर कमलों से किया गया। प्रमुख वक्ता डॉ. प्रकाश व्यवहारे, एस.जी.एस.आई.टी.एस. इंदौर, डॉ. नागेन्द्र साहनी, प्रोफेसर आई.ई.टी.डी.ए.वी.वी. इंदौर, डॉ. मोहम्मद अली, कार्डियक सर्जन एवं डॉ. डी.डी. ओझा पर्यावरण वैज्ञानिक जोधपुर रहे। सेमीनार के माध्यम से ''नवीनीकरण ऊर्जा, विज्ञान का समय के साथ रूपान्तरण, समाज में विज्ञान ...

विजेंन्द्रसिंह ठाकुर ने भोपाल में लिया प्रशिक्षण अच्छे कार्य के लिए मिला प्रशंसा पत्र

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी (9827364049)  गुरुवार को भोपाल में आयोजित ‌केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र भोपाल में हुआ जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के संवाददाता ओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें देवास से पत्रकार विजेन्द्रसिंह ठाकुर ने भी भाग लिया समापन पर दूरदर्शन भोपाल प्रमुख श्रीमती पूजा वर्धन द्वारा सभी संवाददाता को प्रमाण-पत्र सोप कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की जँहा डीडी न्यूज़ भोपाल की पूरी टीम उपस्थित थी।  

बैंकों में रहेगी कई दिनों की छुट्टियाँ, पूरे कर ले समय पर बैंकिंग के काम

Image
  दरअसल मार्च के महीने में लगातार 8 दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहेंगे जिस कारण आपको बैंक से जुड़े कार्य करने के लिए प्रतीक्षा करना पड़ सकती है। यदि आपको अपने बैंकिंग कार्यों को समय पर पूरा करना है, तो आपको बैंक की छुट्टियों और बैंक कर्मचारियों की हड़ताल को ध्यान में रखना होगा। बैंकों में कामकाज ठप होने के कारण, ग्राहकों के महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य जैसे कि बैंक शाखाओं में लेनदेन और चेक क्लीयरेंस में देरी हो सकती है। सरकारी बैंकों का कामकाज 8 मार्च से 15 मार्च तक लगातार आठ दिनों के लिए ठप रह सकता है। 8 मार्च को रविवार है बैंकों की छुट्टी है, इसलिए इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे. वहीं, 9 मार्च को होलिका दहन के दिन देश के कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे और कुछ स्थानों पर खुलेंगे । होलिका दहन के अगले दिन 10 मार्च को होली का राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन देश भर में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 11, 12 और 13 मार्च को सरकारी बैंकों की यूनियनों के नेतृत्व में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। जिस वजह से इन तीन दिन देश भर में सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही बैंकों की हड़ताल खत्म होने के बाद 14 मार्...

कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ, वैज्ञानिक देंगे किसानों को विभिन्न जानकारियां

Image
खरगोन:- कसरावद की कृषि उपज मंड़ी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। चिली फेस्टिल को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। प्रदेश स्तरीय इस चिली फेस्टीवल में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार और इनवेस्टर के लिए अलग-अलग बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फेस्टीवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्रों के 25 से अधिक कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े इनवेस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मालवा और निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को नई दिशा देना तथा वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना है। वहीं उत्पादित मिर्च की ब्रांडिंग करना भी है। आज शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले सत्र में स्वागत संबोधन उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के बलराज सिंह मिर्च की उत्पादकता विषय पर जानकारी देंगे। वहीं प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव भी अपना...

भारतीय संस्कृति मे नारी का स्थान

Image
आरती शाह, लेखक सर्वप्रथम नारी क्या है माँ,बहन, बेटी,पत्नी और न जाने कितने रूप को धारण करने वाली जो कि नारी के नाम से जानी जाती है नारी प्राचीन काल से ही इल पृथ्वी पर आवतार लेकर जन्म लेती है। ये स्त्री माँ के रूप में अपने बच्चे को दूध पिलाती है एक बहन बनकर अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है। अपने पति का आधा अंग बनकर उसकी अर्धांगिनी कहलाती है तो कभी एक बेटी बनकर अपने पिता का नाम रोशन करती है।  भारतीय सँस्कृति में नारी के महत्व की बात करे तो वैदिक काल मे नारी की स्थिति आज के समाज से अधिक आदरणीय व स्वतंत्रतापूर्ण हुआ करती थी। वैदिक काल मे कोई भी धार्मिक कार्य नारी की उपस्थिति के बगेर शुरू नहीं होता था। महिलाओं को धार्मिक कार्यो व राजनीति में भी पुरुष के  समान ही समानता हासिल थी। वे वेद पढ़ती और उसके द्वारा धार्मिक ग्रंथो को पढ़ाने का काम भी किया जाता था। मैत्री,गार्गी जैसी नारिया इसका उदाहरण है। ऋग्वेद की ऋचाओं में लगभग 414 ऋषियों के नाम मिलते हैं जिनसे 30 नाम महिला ऋषि के मिलते है । यंही नही महिलाएं युद्ध कला में भी पारंगत होकर राजपाठ भी संभालती थी। कंहा गया है कि नारी नर क...

जय जगदीश मंदिर पंच अध्यक्ष का चुनाव 1 मार्च को

टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी जय जगदीश मंदिर पंच खातियान उज्जैन के अखिल भारतीय अध्यक्ष का निर्वाचन दिनांक 1 मार्च 2020 को तहसील स्तर पर टोंकखुर्द का मतदान क्रमांक 18 का दुर्गा माता मंदिर चिड़ावद धतूरिया  रोड  में दिनांक 1 मार्च को सुबह  8:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा अध्यक्ष पद हेतु तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं लीलाधर देथलिया राधेश्याम बागवाला रजनीश वर्मा कार्यक्रम की जानकारी चुनाव प्रभारी सुभाष मुकाती ने दी 

केपी कालेज देवास में विशेष व्याख्यान संपन्न

Image
देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवास में इतिहास एंव हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'साहित्यिक हिन्दी पत्र - पत्रिकाएं एवं उनका ऐतिहासिक पक्ष' विषय पर विषेष व्याख्यान रखा गया। ख्यात् साहित्यकार एंव इतिहासविद् डॉ. जीवनसिंह ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें। प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे, डॉ. रश्मि ठाकुर विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉ.आरती वाजपेयी प्राध्यापक इतिहास, डॉ.जरीना लोहावाला प्राध्यापक अर्थशास्त्र, डॉ. विद्या माहेश्वरी विभागाध्यक्ष वाणिज्य, डॉ. प्रतिमा रायकवार विभागाध्यक्ष चित्रकला, डॉ. राकेश कोटिया प्राध्यापक इतिहास की भी मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रहीं। मंचासीन अतिथियों द्वारा वीणापाणि मॉ शारदे के समक्ष दीपदीपन एवं मंजु भाटी बी.ए. तृतीय वर्ष की मधुर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। उपस्थित प्राध्यापक द्वारा अतिथि का पुष्पहार से स्वागत किया गया। अतिथि परिचय शादाब खान बी.ए.तृतीय वर्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया। विषय विषेष की भूमिका डॉ. ममता झाला (विभागाध्यक्ष हिन्दी) ने प्रस्तुत की। डॉ. जीवनसिंह  ठाकुर ने अपने वक्तव्य में इतिहास एवं हिन...

शासकीय हाई स्कूल में विदाई समारोह

Image
टोंकखुर्द //रोहित सोलंकी संवरसी में कक्षा 10वी के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा 9वी व 10वी  के विद्याथियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।कक्षा 9वी के विद्याथियों ने अपने वरिष्ठ विद्याथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कक्षा 10वी के विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किए।जिससे वातावरण भावुक हो गया। प्राचार्य  पूनम गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्याथियों को 100% परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामना दी।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक  सुनील ठाकुर,पप्पू कुमार पटेल,सौदान सिंह झाला,  रश्मि यादव,अरुणा राठौर,  शीतल कामदार उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9वी के विद्याथी तुषार प्रजापति ने किया।      

पंचायत क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

  खरगोन:-  जिले की 9 जनपद पंचायत क्षेत्रों की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी गोपालचंद्र डाड ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन, सेगांव, भगवानपुरा व गोगावां के लिए खरगोन एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः खरगोन, सेगांव भगवानपुरा व गोगावां तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। वहीं जनपद पंचायत भीकनगांव व झिरन्या में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम भीकनगांव व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः भीकनगांव व झिरन्या तहसीलदार, जनपद पंचायत बड़वाह के लिए बड़वाह एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बड़वाह, जनपद पंचायत महेश्वर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडलेश्वर एसडीएम व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेश्वर तहसीलदार तथा जनपद पंचायत कसरावद के लिए कसरावद एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार कसरावद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल कनेल को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया ग...

देवास नगर निगम# जानिये आपके निर्वाचन क्षेत्र में हैं कौन-कौन से नगर और कहां तक है आपके वार्ड की सीमा ?

Image
देवास। जैसे-जैसे निर्वाचन से संबंधित समाचार बाजार में आ रहे हैं वैसे-वैसे जनता और जनप्रतिनिधियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है। सभी मतदाताओं में निर्वाचन की प्रक्रिया से संबंधित समाचारों की जानकारी जानने की उत्सुकता भी बनी हुई हैं। हालांकि अभी चुनाव की तिथियों की घोषणा निर्वाचन केन्द्र द्वारा जारी नही की गई है। इसी कड़ी में हम आपकों बता रहे हैं देवास नगर निगम के 45 वार्डां के परिसीमन की जानकारी जिसमें आपके वार्ड की सीमा के संबंध में प्रकाशित अधिसूचना है।  समाचारों और चुनाव से संबंधित सूचनाएं लगातार पाने के लिए जुडे़ रहे हमारे साथ आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्रइब कर हमसे जुड़ सकते हैं -  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?view_as=subscriber देवास नगर निगम जानिये आपके निर्वाचन क्षेत्र में हैं कौन-कौन से नगर और कहां तक है आपके वार्ड की सीमा ?  

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाल संरक्षण अधिनियम अंतर्गत जिलास्तरीय मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

Image
  देवास/ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाल संरक्षण अधिनियम अन्तर्गत जिलास्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज गुरूवार को एक निजी होटल में किया गया। मीडिया कार्यशाला में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  शमरोज खान, उपसंचालक जनसम्पर्क  श्रवण कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रेस क्लब देवास श्रीकांत उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी  रेलम बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास लवनीत कोरी सहित मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मीडिया कार्यशाला में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सहायता शमरोज खान  ने बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु बालक/बालिकाओं के लैंगिक शोषण और दुरुपयोग को जघन्य अपराध माना है। किसी बालक का किसी विधि विरुद्ध लैंगिक क्रियाकलाप से उत्पीड़न या उत्प्ररेण, वेश्यावत्ति या अन्य विधि लैंगिक व्यवसाय में बालक का शोषण, अश्लील साहित्य के प्रायोजनों के लिए बालक का उपयोग, बालक का लैंगिक शोषण करने के लिए उकसाना, बहकाना, प्रयास करना, प्रलोभन देना एवं धमकी देना, लैंगिक आशय के साथ बालक/बालिका के निजी अंगों को छूना ल...

पाक्सो एक्ट पर विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, बच्चों को दी गुड टच एवं बेड टच की जानकारी

Image
हरदा:- समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम-2016 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 (पाक्सो एक्ट 2012) के प्रावधानों पर अशासकीय विद्यालय दा फाउन्डेशन आफ एजुकेशन स्कूल हरदा में विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला-हरदा डॉ. राहुल दुबे विद्यालय के प्राचार्य प्रीति बांके, पहल संस्था से नरेन्द्र साकल्ले, शौर्या-दल सदस्य  मयूर गुर्जर, महिला बाल विकास से आशीष विश्वकर्मा, दा फाउन्डेशन आफ एजुकेशन स्कूल हरदा से 543 छात्र-छात्राऐं एवं स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रद कोमल फिल्म का प्रदर्षन कर गुड-टच, बेड-टच की जानकारी दी गई।  डॉ. राहुल दुबे द्वारा एक छोटी सी कहानी के माध्यम से सरल शब्दों में बच्चों को अच्छा स्पर्ष व बुरा स्पर्ष की जानकारी प्रदाय की गई। साकल्ले द्वारा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पर जानकारी प्रदाय की गई एवं ई-पॉक्सो बाक्स एवं 1098 चाइल्...

यहाँ लोगों को देख अपनत्व जताते हैं बाघ शावक

Image
बाँधवगढ़ । बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व से कल दोपहर रवाना हुआ बाघ शावकों का जोड़ा रात 1 बजे के करीब सकुशल वन विहार पहुँच गया। यहाँ इन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है। सुबह जब संचालक कमलिका मोहंता और सहायक संचालक  ए.के. जैन बाघ शावकों को देखने पहुँचे, तो वे अपनत्व से जमीन पर लोट लगाने लगे। बाघ शावक कुछ ही घंटों में अपने केयर टेकर के भी काफी करीब हो गए हैं। वे केयर टेकर पर लगातार नजर रखते हैं और उसके निर्देशों का पालन भी करते हैं। मामूली थकान के चिन्ह के अलावा दोनों बाघ नये माहौल में काफी सहज नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने अपना सामान्य भोजन किया। कमलिका मोहंता ने बताया कि दो साल तीन माह की उम्र वाले दोनों शावक एक ही माँ की संतान हैं। दोनों का रूप-रंग भी आश्चर्यजनक ढंग से एक समान है। दोनों ही अतिसुन्दर हैं। बाघिन अपेक्षाकृत थोड़ी छोटी है। इन्हें वर्ष 2017 में बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने शिकार के पास पाया था। प्रबंधन ने दोनों शावकों की दो दिन तक निगरानी की लेकिन इनकी माँ इन्हें लेने नहीं आई। बाँधवगढ़ प्रबंधन द्वारा इन्हें बाड़े में लाकर दूध पिलाकर जीवित रखा। धीरे-धीरे इन्हें कीमा, कटा हुआ मुर्गा, ...

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा चना प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन, 65 किसानो ने लिया हिस्सा

Image
देवास। कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा चने की फसल पर ग्राम डकाच्या में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 65 किसानों, मैदानी कार्यकर्ता एवं अन्य निजी कंपनी के लोगों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा ग्राम डकाच्या, नराना एवं जामगोद में चने की फसल की उन्नत किस्म कृपा (फुले जी-517) के प्रदर्शन लगाये गये। इस अवसर पर किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र देवास के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा चने की किस्म की विशेषता एवं अन्य फसलों में नवीनतम तकनीक की जानकारी दी गई।  प्रक्षेत्र दिवस के दौरान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. ए.के.दीक्षित ने किसानों को चने की उन्नत किस्म जैसे कृपा (फु ले जी-517), जे.के.जी.-3, जे.के.जी.-5, आर.वी.जी.-203  इत्यादि को अपनाने पर जोर दिया, क्योंकि ये प्रजातियां उत्पादन देने के साथ-साथ कई रोगों एवं कीटों के प्रति सहनशील हैं। उन्होंनें किसानों से आग्रह किया कि किसान भाई उचित मात्रा में बीज एवं मिट्टी परीक्षण के आधार पर खाद एवं उर्वरक का उपयोग करें जिससे कि अधिक उत्पादन के साथ-साथ फसल लागत में कमी करके मुनाफा को बढ़ाया जा सके। केन्द्र...

राष्ट्रपिता के जीवन, आचरण और सिद्धांतों की सुरूचिपूर्ण व्याख्या, मल्हार स्मृति मंदिर में हुआ “गांधी कथा” का आयोजन

Image
  देवास। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष के अवसर पर संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के समन्वय से मल्हार स्मृति मंदिर में “गांधी कथा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय,  मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम अरविंद चौहान सहित जिला अधिकारी तथा बडी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथि द्वय कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय व मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी ने कथा वाचक डॉ शोभना राधाकृष्ण का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । वही संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।          गांधी कथावाचन सुप्रतिष्ठित गांधी चिन्तक, विचारक एवं गांधी कथा की कथाकार डॉ. शोभना राधाकृष्ण ने किया। उन्होंने गांधी कथा में महात्मा गांधी जी के दर्शन, विचार, आश्रम जीवन, दिनचर्या, संयम का नैतिक जीवन, नि:स्वार्थ सेवा, अपरिग्रह और एकादश व्रत, रचनात्मक कार्यक्रम और सत्याग्रह की व्याख्या की गई। कथा की समाप्ति गांधी जी के आशीर...

गायकवाड़ भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

देवास। हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नन संस्थान द्वारा श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर में हिंदी पत्रकारिता के शिखर व दशकों तक प्रधान संपादक रहे पद्मश्री अभय छजलानी, वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री राजकुमार कुंभज, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर, महामंडलेश्वर दादू महाराज, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, मातृभाषा उन्नयन संस्थानराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन, अविचल अरविंद जोशी व चंदा सिसोदिया द्वारा हिंदी विषय (हस्ताक्षर बदलो अभियान) पर कार्य करने हेतु उस्ताद फाउंडेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी हिंदी योद्धाओ ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त जानकारी फाउंडेशन विस्तार प्रमुख दामोदर राव जाधव ने दी।

नगर निगम के चक्कर लगाने के बाद भी मृतक पत्नी के प्रकरण का नही हो रहा निराकरण - बुजुर्ग ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर से की शिकायत

नगर निगम के चक्कर लगाने के बाद भी मृतक पत्नी के प्रकरण का नही हो रहा निराकरण - बुजुर्ग ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर से की शिकायत देवास। नई आबादी निवासी वरिष्ठ नागरिक प्यारेलाल बंजारे ने अपनी मृतक पत्नी मंगलाबाई जो कि नगर निगम में कर्मचारी थी। उनके प्रकरण के निराकरण के लिए नगर निगम  में बार-बार चक्कर लगाने एवं अधिकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहे है। जिसकी शिकायत श्री बंजारे ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर की। श्री बंजारे ने ज्ञापन में बताया कि मैं जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी हूँ। मेरी पत्नी स्व. मंगलाबाई नगर पालिक निगम में सफाई कर्मचारी थी। जिनका निधन 27 जुलाई 2019 को हो गया। मैं पिछले 7 माह से अपने प्रकरण के निराकरण के लिए जनसुनवाई एवं नगर निगम में कई बार आवेदन दे चुका हूँ। उसके बाद भी स्थापना शाखा के अधिकारी कर्मचारी प्रकरण का निराकरण नही कर रहे है। मैंने नगर निगम कार्यालय में निगम आयुक्त से इस संबंध में आवदेन देकर निवेदन किया। आयुक्त ने संबंधित लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग ने अभिषेक जैन को निर्देश दिए कि मंगलाबाई पति प्यारेलाल बंजारे क...

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया जिसमें रोटेरियन ओपी गुलाटी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीवी रोग की जांच व दवा मुफ्त उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है सीड फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जगदीश सहदेव ने कहा कि टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब नई तकनीक से जांच की व्यवस्था की गई है ऐसे में निजी चिकित्सक रोग के मरीजों को बेहतर जांच के लिए जिला टीवी केंद्र व सरकारी अस्पतालों में भेजा जाना चाहिए नरेश वर्मा रोटेरियन ने  कहा कि हमारे रोटरी क्लब और रेडक्रॉस दोनों को 100 साल हो गए हैं इसलिए हम दोनों मिलकर  कुछ वर्षों में  फरीदाबाद को टीवी मुक्त कर देंगे रोटेरियन किशोर बहन  ने कहा कि सभी गैर सरकारी संस्थानों के पदाधिकारियों को तपेदिक से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए रेड क्रॉस सोसाइटी के  सचिव  विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस के द्वारा  तपेदिक उन्मूलन के लिए  समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित ...

पटवारी द्वारा कार्य के प्रति अनियमित्ता एवं समय पर किसानो के कार्य नही करने की शिकायत कलेक्टर से की

देवास। जिले के ग्राम  लसुल्डिय़ा ब्राह्मण तहसील टोंकखुर्द के पटवारी द्वारा कार्य प्रति अनियमित्ता एवं किसानो के कार्य समय पर नही करने की शिकायत ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से की है। ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 51 का पटवारी दीपक गोंदिया के द्वारा पी.एम.के.एस.वाय. की 40 प्रतिशत पंजीयन नही किए गए व त्रुटियो को भी नही सुधारा जा रहा है। पटवारी ना ही समय पर तहसील कार्यालय व हल्के में उपस्थित नही होता। अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ है उन किसानो को भी पटवारी द्वारा राहत राशि उपलब्ध नही कराई गई। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि ऐसे कामचोर पटवारी को हटाकर नवीन पटवारी की नियुक्त की जाए, जिससे कार्य सही ठंग से हो सके और किसानो को भी इधर-उधर नही भटकना पढ़े। इस अवसर पर गोरीशंकर, करणसिंह, निर्भयसिंह, कुंदन, अंकित, लाखन, धर्मेन्द्र, रमेश, जगदीश, सलीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।   

 विद्युत लाईन नही होने के बावजूद भी आ रहा बिल, ग्रामीणो ने की कलेक्टर से शिकायत

Image
50 वर्षो से नही पहुंची बिजली, 50 परिवार के लोग अंधेरे में गुजार रहे अपना जीवन - बच्चो की पढ़ाई हो रही प्रभावित, संबंधित जवाबदारो से कई बार की शिकायत, नही हुआ निराकरण देवास। जिले की जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मालसगोदा (ठेमरिया तलाई) में विद्युत लाईन नही होने के बावजूद भी ग्रामीणो के विद्युत बिल की राशि के बिल आ रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणो ने मंगलवार को जिला कलेक्टर से शिकायत की। ग्रामीण कैलाश देवड़ा एवं आईडीएसएसएस के राजेश बाकोरे ने बताया कि ठेमरिया तलाई पर लगभग 50 परिवार के लोग अपने बच्चो के साथ पिछले 50 वर्षो से निवास करते है एवं मेहनत मजदूरी करके अपने-अपने परिवार का पालन पोषण करते है। सभी परिवार के लोग आदिवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के है। सभी के मकानो में विद्युत केबल लाईन विद्युत विभाग के द्वारा नही डाली गई है और ना ही कोई विद्युत प्रदाय हमारी बस्ती में हो रहा है। उसके बावजूद हमको पिछले दो वर्षो से विद्युत के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा बिल प्रदान किया जा रहा है जो नियम विरूद्ध है। यहां विद्युत लाईन की व्यवस्था भी नही है। अंधेरे एवं चिमनी के उजाले में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है। बि...

कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Image
देवास / जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर डॉ. पाण्डेय के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाए          जनसुनवाई में आवेदक अभिषेक सोनी निवासी पुनासा तहसील हाटपीपल्या ने आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए। मुआवजा राशि दिलाई जाए          जनसुनवाई में आवेदक राजाबाबु पिता केशरसिंह निवासी पीपलरावॉ ने फसल मुआवजा राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने संबंधित विभाग ...

स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच की जाये, नवागत संभागायुक्त ने बैठक में दिये निर्देश

Image
  देवास/ जिले में संचालित समस्त स्कूली बसों एवं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों के फिटनेस की जांच की जाये। वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाये। बच्चे सुरक्षित स्कूल आ जा सकें यह सुनिश्चित किया जाये। जिले में संचालित कन्या छात्रावासों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिला अधिकारी भ्रमण के दौरान कन्या छात्रावासों एवं स्कूलों का निरीक्षण अवश्य करें। नवागत संभागायुक्त  आनन्द कुमार शर्मा ने मंगलवार को देवास भ्रमण के दौरान कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने माता टेकरी पहुंचकर पूजा भी की।  बैठक में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  शीतला पटले, अपर कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम  संजना जैन, सहित जिले के एसडीएम, तहसीलदार तथा विभिन्न्‍ विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि स्कूलों के शौचालय साफ, स्वच्छ एवं उपयोग करने लायक होना चाहिए। खासतौर ...

राजस्व निरीक्षक, पटवारी और भूमाफिया ने कब्जा करने की नियत से अवैध सीमांकन एवं खड़ी फसल नष्ट करने की शिकायत 

  देवास। राजस्व निरीक्षक, पटवारी और भूमाफिया द्वारा कब्जा करने की नियत से सांठगांठ कर अवैध सीमांकन करने एवं खड़ी फसल को नष्ट करने की शिकायत संतोष पिता निवासी पीपलरावां ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से की। शिकायत में संतोष ने बताया कि मेरे पिता कन्हैयालाल पिता घासीराम जाति कुम्हार की भूमि हल्का नंबर 1 ग्राम पीपलरावां तहसील सोनकच्छ में स्थित है। जिनके सर्वे नंबर 1394/1, 1396, 1399/2, 1400, 1418/2, 1463/2 है। उपरोक्त वर्णित भूमि की रजिस्ट्री सन 1961 से हमारे पास ही है। तभी से हम एवं परिवार वाले उपरोक्त भूमि पर कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। उपरोक्त भूमि के पास नप्ति हेतु 11 फरवरी 2020 को शाम क्षेत्रीय पटवारी रामप्रसाद राजोरिया एवं अन्य आए थे जो अकारण एवं जबरदस्ती हमारी जमीन में घुसकर खड़ी फसल को कुचलते हुए खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। हमारी जमीन पर हठधर्मिता एवं क्षेत्रीय भूमाफियाओ से सांठगांठ कर जबरदस्ती हमारी जमीन पर नप्ति कर दी। मेरे छोटे भाई के मना करने पर भी उसे पुलिस एवं क्षेत्र के दबंग भूमाफियाओ का डर दिखकर जमीन की नप्ति कर दी। जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई...

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्‍कर मारने वाले को 3 माह की सजा

शाजापुर/      न्‍यायालय हर्षिता सिंगार जेएमएफसी महोदय शाजापुर, द्वारा आरोपी शिवसिंह पिता रामसिंह मेवाड़ा निवासी ग्राम मदाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर को धारा 338 भा0द0स0 में 3 माह का साधारण कारावास एवं 1000/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया।  साथ ही माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी शिवसिंह को मोटरयान अधिनियम की धारा 56/192 में 500/- रू तथा 146/196 में 500 रू के अर्थदण्‍ड से भी दण्डित किया।        मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 4/6/2016 को 9 बजे से 9:20 बजे के मध्‍य जब फरियादी राधेश्‍याम और घनश्‍याम गुर्जर मोमनपुर हनुमान मंदिर से मोटरसाईकिल हीरोहोण्‍डा एसएस से बाड़ीगांव आ रहे थे तभी इमलीखेडा रास्‍ते के आगे एक काले रंग की पल्‍सर का चालक शिवसिंह अपनी मोटरसाईकिल को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और उनकी मोटरसाईकिल में टक्‍कर मार दी जिससे वह दोनों गिर गये और उन्‍हें चोटे आई। घनश्‍याम को उसके परिवार वाले अस्‍पताल ले गये। हुकुम सिंह, जसमत सिंह आदि घटना के समय आये और उन्‍हें उठाया।     ...

सिटी कान्वेंट स्कूल मेंं पुरस्कार वितरण संपन्न

Image
देवास। सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल में वर्षभर होने वाली गतिविधियों एवं स्पोट्र्स में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले 253 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर गणेश वंदना की गई। पुरस्कार वितरण में सर्वाधिक उपस्थिति में नंदिनी मालवीया, कनक ठाकुर, यश त्रिवेदी को प्रशस्ती पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। स्पोट्र्स में खो-खो, रिले रेस, 100 मीटर रेस, कैरम, स्कीपिंग, चेस, लेमन रेस, शाटपुट, बलून फाइट, कबड्डी, चेयर रेस, चाकलेट रेस, वाद विवाद, साईंस एक्जीबिशन, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, पेयर रेस, डाँस, राइटिंग, निबंध आदि प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ती पत्र, मोमेंटो, शील्ड आदि प्रदान किए गए। संचालक अजीज कुरैशी ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में हार जीत तो लगी रहती है, जो हार गए हैं उन्हें हताश नहीं होना चाहिये, उन्हें अगली बार पूरी लगन से कोशिश करना चाहिये कि वे जीत सकें, आपने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रतलाम में सम्पन्न हुई मि.एमपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप, देवास के खिलाड़ियों ने जीते पुरस्कार

Image
देवास- 23 फरवरी 2020 रविवार को रतलाम में सम्पन्न हुई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में लगभग 200 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया । चैम्पियनशिप में  देवास से प्रदीप ठाकुर ने अपनी वेट केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर फाइनल में बेस्ट मस्क्युलरमेंन का खिताब अपने नाम किया। वही मुर्तजा शेफ़ी 70 किलोग्राम में प्रथम, आजम अब्बासी  56 किलोग्राम में तीसरे,सलमान शेख 70 किलोग्राम में प्रथम ,प्रमोद चौहान पांचवा स्थान,समीर शेख छटा स्थान व यतीश हार्डिया तीसरे स्थान पर विजय प्राप्त करते हुए बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में देवास का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अकबर शेख (अज्जू),खुमान सिंह बैस, वीरेंद्र ठाकुर, मनदीप पवार, हसन फारुखी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू),चेतन राठौड़,योगेश कुमार, राहुल गोलियां, रेहान शेख,  सम्राट सोनी, जीशान शेख   सहित पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाये दी। उक्त जानकारी एसो. अध्यक्ष खुमान सिह बैस ने दी।

आप पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाया सदस्यता अभियान 

Image
देवास। आम आदमी पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्र निर्माण सदस्यता अभियान अंतर्गत जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर द्वारा जिले के विभिन्न ग्र्रामीण क्षेत्र सघन दौरा कर सदस्यता अभियान चलाया गया और सैकड़ो ग्रामीणो को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया। वहीं ग्रामीणो ने उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई। श्री ठाकुर का कवड़ी आगरोद में आप नेता शेखर पटेल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं अपने साथियो को आप की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने शेखर पटेल को ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने मप्र शासन की नीतियो की कड़ी अव्हेलना करते हुए कहा कि किसान परेशान है, कर्जमाफी नही हो रही है। प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचारी चरम पर है। कांग्रेस नेता सिर्फ अपनी रोटी सेक रहे है और अधिकारी अपनी जेब भर रहे है, जिससे जनता त्रस्त है। मोबाईल से आप की सदस्यता ग्रहण करने के लिए 9871010101 पर मिसकाल कर सदस्यता ग्रहण करे। इस अवसर पर जगदीश मालवीय, अफसर पटेल, फारूख पटेल, रूबाब अली पटेल, अप्पू पटेल, फिरोज पटेल, प्रकाश मौर्य, पीरूलाल धाकड़ सोंडा, शौकत पटेल सह...

डॉ शोभना राधाकृष्ण की गांधी कथा 27 फरवरी को खण्डवा में

Image
खंडवा:- देश की जानी मानी गांधीवादी चिन्तक एवं विचारक डॉ शोभना राधाकृष्ण 27 फरवरी को गौरी कुंज सभागृह में शाम 7 बजे गांधी कथा का उद्बोधन करने नई दिल्ली से आ रही हैं। उनकी यह अनूठी गांधी कथा जो देश के अलावा दुनिया के कोई तीस देशों में सराही गयी है, खण्डवा में पहली बार प्रस्तुत होने जा रही है। डॉ शोभना राधाकृष्ण ने गांधी जी के 150वें जन्मवर्ष पर इस कथा की परिकल्पना की है। यह प्रस्तुति लगभग नब्बे मिनट की है, जिसमें उनके उद्बोधन के साथ-साथ गांधी जी की प्रार्थनाओं, गीत, भजन की भी संगीतमय प्रस्तुति समाहित है। इतना ही नहीं वे अपने इस सम्प्रेषणीय कार्यक्रम में सोदाहरण दृश्यपरक प्रदर्शन भी शामिल है। वे अब तक लगभग 130 बार यह कथा कह चुकी हैं और देश में उनकी बांधे रखने वाली इस प्रस्तुति को बहुत सराहा गया है। इस प्रस्तुति में गांधी जी के प्रिय भजन, गांधी कथा धुन व गीत डॉ शोभना के साथ गायिका सुश्री स्वाति भगत व उनके कलाकार प्रस्तुत करेंगे। गांधी कथा में गांधी जी का दर्शन, विचार, आश्रम जीवन, दिनचर्या, संयम का नैतिक जीवन, देश की निस्वार्थ सेवा, अपरिग्रह और एकादश व्रत, रचनात्मक कार्यक्रम और सत्याग्रह क...

महिलाओं के आर्थिक सषक्तिकरण के लिए हर संभव मदद दिलाई जायेगी

Image
  खंडवा:-  तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्वसहायता समूहों को संबोधित किया और कहा कि स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव मदद व आवष्यक प्रषिक्षण दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री की गुणवत्ता बेहतर होगी तो बाजार में सामग्री हाथो हाथ बिकेगी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को समझाइष दी कि वे जो भी सामग्री तैयार करे उसकी गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता न करें।  कहा कि सामग्री में कुछ नयापन होना आवष्यक है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रोषन कुमार सिंह, एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े व राष्ट्रीय जीवन आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक सु. नीलिमा सिंह सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे।   कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने इस अवसर पर लेपटॉप के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को यूट्यूब, इंस्टाग्राम व पिन इंस्ट्रेट पर अकाउंट बनाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वसहायता समूह द्वारा तैयार साम...

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बायपास रोड के लिए ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया

Image
खंडवा :- कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने  खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित बायपास रोड निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोषन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुषरे, एसडीएम संजीव केषव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त हिमांषु सिंह व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पी.एस. झानिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान ग्राम नहाल्दा, भण्डारिया, टिठिया जोषी, तीरंदाजपुर, बमनगांव, बड़गांव गुर्जुर, सिरपुर, डिगरिष, कोरगला ग्रामों का दौरा कर वहां मौका देखा। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने इस रास्ते में पड़ने वाली शासकीय भूमि तथा पुल पुलिया व सड़क की स्थिति देखीं।

एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के प्रांगण में पूजा, हवन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भंडारे का आयोजन 

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के प्रांगण में पूजा, हवन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भंडारे का आयोजन किया गया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने बताया कि स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा जी मूल रूप से ग्राम खाम्बी के निवासी थे जिन्होंने शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिए 1983 में मॉडर्न विद्या निकेतन सोसायटी की स्थापना की तथा उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उच्च स्तर के विद्यालयों की एक उत्कृष्ट श्रृंखला स्थापित की| उन्होंने बताया कि श्री गोपाल शर्मा जी के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र वरुण शर्मा जी ने 2012 में एमवीएन विश्वविद्यालय की स्थापना की जो कि हरियाणा के विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान माना जाता है| विश्वविद्यालय के  कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि इसके अतिरिक्त श्री गोपाल शर्मा जी ने अपने  मूल स्थान खाम्बी  में  समस्त गांव के लिए मुफ्त शिक्षा एवं  औषधालय का प्रबंध भी किया हुआ है जोकि  उनकी...

मथुरा वृंदावन को पर्यटन स्थल के लिए विशेष पैकेज देने के लिए मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Image
मथुरा  ( विनोद दीक्षित ) ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में पहुंचकर मुलाकात की l मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मथुरा वृंदावन में आए दिन लगने वाले जाम के कारण लोग घंटो घंटो फंस जाते हैं किस कारण लोगों को परेशानी से गुजर ना पड़ता है  साथ ही मथुरा और वृंदावन धार्मिक आस्था होने के कारण पूरे विश्व से मथुरा वृंदावन में हर साल लोग तीर्थ के लिए आते हैं मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज मांग करते हुए पर्यटन स्थल के लिए मथुरा वृंदावन में बहुत अधिक  संभावना है पूरे बृज में धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप करने का प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया सुझाव प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही पर अमल में लाने के लिए प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया l प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री...

Video News # कांग्रेसियों ने जलाए चूल्हे , सेंकी रोटियां , रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Image
देवास। देवास जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने आज अनूठा प्रदर्शन करते हुए पिछले दिनों घरेलू गैस के दाम 144 रुपये 50 पैसे बढ़ाए जाने कि केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में स्थानीय चामुंडा कांप्लेक्स पर बड़ी संख्या में उपस्थित युवा साथियों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं महिलाओं ने चूल्हा जलाया रोटियां सेकी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी प्रदेश  दुग्ध संघ के प्रशासक तंवर सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। देखिये वीडियो  कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि चामुंडा कांप्लेक्स परिसर में एक ठेला गाड़ी में छोटी गैस की खाली टंकी रखी गई वही चूल्हा जलाकर उस पर महिला कांग्रेस की नेताओं ने रोटियां से की पश्चात कांग्रेसजनों ने ज्ञापन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि पिछले दिनों केंद्र सरकार के उपक्रम पेट्रोलियम एवं गैस रसायन विभाग के द्वारा प्रत...

निगम के गठित दलो द्वारा वार्डो मे जाकर वसुली

Image
देवास/  नगर निगम देवास द्वारा शहर के भवन, भूमि के बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस शुल्क, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, यूजर चार्जेस की राशि को सख्ती से वसुलने हेतु निगम के गठित दलो द्वारा वार्डो मे जाकर वसुली की जा रही है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने बताया कि बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, दुकान किराये की राशि की वसुली मे करदाताओ से बकाया संपत्तिकर को वसुलने हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। गठित दलो द्वारा वार्ड क्रमांक 38, 39, 23, 15, 13, 12, 11 से बकाया संपत्तिकर की वसुली के रूप मे करदाताओ द्वारा कुर्की की कार्यवाही के दौरान बकाया संपत्तिकर की चैक द्वारा 45 हजार की राशि निगम मे जमा कराई गई। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्रो से बकाया संपत्तिकर की राशि चैक द्वारा रूपये 7 लाख 35 हजार की वसुली की गई तथा निगम संपत्तिकर काउंटर पर टोटल राशि नगद 3 लाख 64 हजार 282 एवं जलकर दाताओ द्वारा बकाया जलकर की राशि रूपये 55 हजार 5 सौ 92,  यूजर चार्जेस की राशि रूपये 73 हजार 3 सौ 10  एवं लायसेंस शुल्क राशि रूपये 32 हजार 7 सौ 15 की वसुली की गई। गठित दलो मे वसुली के दौरान निगम राजस्व अधिकारी ...

मानवता व परोपकार के लिए समर्पित व समाज में शिक्षा के विकास के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी, दार्शनिक, मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर एम पी सिंह को रेडक्रॉस के जिला कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट   फरीदाबाद। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित व समाज में शिक्षा के विकास के लिए कार्यरत प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी, दार्शनिक, मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर एम पी सिंह को रेडक्रॉस के जिला कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि डॉ एम पी सिंह प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर तथा सेंट जॉन और रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य हैं और रेडक्रॉस की सभी गतिविधियों में सराहनीय साथ  व सहयोग दे रहे हैं इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सह सचिव बिजेंदर Sorot  ने कहा कि डॉ एम पी सिंह हमेशा रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते रहते हैं और  अधिकतम रक्तदान करने के लिए जागरूक करते रहते हैं  इस अवसर पर क्वींस क्लब  ट्रस्ट के पदाधिकारी देव गौतम ने कहा कि डॉ एमपी सिंह बाल सुधार, महिलाओं और श्रम अधिकारों के  लिए सराहनीय काम कर रहे हैं तथा मॉडर्न मैनेजमेंट और समाज विज्ञान के विचारों को मिलाकर सामाजिक समस्याओं का हल दे रहे हैं इसलिए डॉक्टर एम पी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए हमें गर्...

देवास फोटोग्राफर एसोसिएशन की वर्कशॉप संपन्न

Image
देवास। देवास फोटोग्राफर एसोसिएशन कैनन मिरर्लेस कैमरा वर्कशॉप  होटल नंदन कानन में देवास में आयोजित की गई। जिसमें मेंटर दीपक वाघेला ने कैमरा के फीचर एवं फोटोग्राफी के बारीकी से गुर सिखाए। श्री वाघेला का स्वागत एवं सम्मान एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अभय जैन, उपाध्यक्ष महेश गोयल , राजेंद्र व्यास, सचिव मुकेश नागर, कोषाध्यक्ष  बाला साहेब पलसे,  सह सचिव देवेंद्र सिंह गौड़ , प्रवीण चौहान, लाखन प्रजापति, प्रदीप नाथ, मुकेश चौहान, विजय सोनी, प्रदीप श्रीवास्तव, मुकेश पवार, राधेश्याम गुर्जर, आशीष जयसवाल, जितेंद्र शर्मा एवं अनिल परमार के सहित देवास जिले के 150 से अधिक फोटोग्राफर उपस्थित रहे।

नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी

    खरगोन:-  मप्र नगरीय निकाय अधिनियम 1956 एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 और 1994 के प्रावधानों के अनुक्रम तथा पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-14 में नवीन संशोधन पश्चात अब ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को प्रत्येक वर्ष के 1 जनवरी की स्थिति में पुनरीक्षण किया जाने का प्रावधान है। विगत वर्षों में वार्षिक पुनरीक्षण में कतिपय जिलों में मतदाता सूची तैयार करने में कुछ मानवीय और तकनीकी त्रुटियां हुई थी। त्रुटियों को न्यूनतम करने के लिए आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया और ऑनलाईन एप्लिकेशन ERMS ¼Electoral Roll Management System½ में संशोधन किए गए है। उसी अनुसार वर्ष 2019 के लिए निम्नलिखित बदलाव किए गए है। कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन किया अनिवार्य   परिसीमन संबंधी त्रुटियों के निराकरण के लिए कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। कंट्रोल टेबल में संशोधन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से मान्य किया जाएगा। संशोधित कंट्रोल टेबल के अनुसार आधार पत्रक तैयार कर, मार्किंग कर मतदाताओं की शिफ्टिंग करना भी अनिवार्य है। विधानसभा की मतदाता सूची के नामों के ...

दो दिनी महोत्सव में होगा निमाड़ी मिर्च का तड़का 

खरगोन :-  मिर्च न सिर्फ निमाड़ में महत्व रखती है बल्कि हमारे रोज के भोजन का सबसे महत्वपूर्ण मसाला भी है। शायद ही ऐसा कोई व्यंजन होगा जिसमें इस मसाले का उपयोग नहीं किया जाता हो। जो बिना मिर्च के बनता हो। या यूॅ कहे तो अतिश्योक्ति नही होगी कि बिना मिर्च के भोजन की कल्पना भी संभव नही है। संसार का कोई व्यंजन क्यों न हो उसमें मिर्च या मिर्च का फलेवर या सॉस का अवश्य ही काम लाया जाता है। जहॉ तक फॅास्ट फुड की बात करे तो उसमें भी मिर्च फलेवर का सॉस उपयोग में लाया जाता है। चाहे वो चिली सॉस हो या टोमेटो सॉस हो ग्रीन और रेड मिर्च दोनो का बहुतायत में काम लिया जाता है। वैसे तो मिर्च मुख्य रूप से मसाला वाली फसल मानी जाती है, लेकिन हमारे निमाड़ में मिर्च खाने का मुख्य स्वाद भी यही माना जाता है। निमाड़ में मिर्च, प्याज के साथ रोटीे खाने का अपना जायका है। इन दिनों खरगोन के कसरावद में मिर्च महोत्सव की तैयारी जोरो पर चल रही है। यहॉ दो दिनी निमाड़ चिली फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिनी फेस्टिवल में एक विशेष फुड कोर्ट बनाया जा रहा है जिसमें निमाड़ के व्यंजन के साथ-साथ वो व्यंजन भी खाने को हो...

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर बैठक सम्पन्न

Image
देवास। श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर आयोजन समिति की बैठक रविवार को शाम 4.30 बजे श्री कैलादेवी मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर चर्चा करते हुए अंतिम रूपरेखा तैयार की गई। समस्त वार्ड, गांवों तथा कार्यों के लिए जिम्मेदारीयां सौंपी गई। उक्त इस अवसर पर बड़ी संख्या में आयोजन समिति सदस्य उपस्थित थे। जानकारी राहुल जारामराज ने दी।