युवाओ को ग्राहक पंचायत के अधिक से अधिक सदस्य बनने की अपील
देवास। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष जनार्दन पैठणकर एडव्होकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अभा ग्राहक पंचायत के प्रमुख कार्यकर्ताओ की एक बैठक देवास में संघ कार्यालय उपासना पर सम्पन्न हुई। बैठक में मप्र क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री मेहताब सिंह कौरव तथा मालवाप्रांत के अध्यक्ष मनोहर शर्मा के प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुई। बैठक मे श्री शर्मा ने सदस्यो को संबोंधित करते हुए ग्राहक पंचायत का परिचय एवं ग्राहक पंचायत के कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया कि हमारे संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 तथा 2019 केन्द्र सरकार के सहयोग से उपभोक्ताओ के हित में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किए। ग्राहको की सेवा करते हुए उन्हें अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करने का कार्य युवाओ को ग्राहक पंचायत के बेनर तले करना चाहिए तथा ग्राहक पंचायत के अधिक से अधिक सदस्य बनकर ग्राहक पंचायत के सदस्यता अभियान में सक्रिया सहयोग प्रदान करे। मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री मेहताबसिंह ने संबोंधित करते हुए बताया कि केन्द्रीय वित्तमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन जिलाधीष के माध्यम से ग्राहक पंचायत जिला देवास की इकाई के द्वारा उपभोक्ताओ के हित में डूबती हुई बैंको में जमा राषि केवल 1 लाख रूपए तक की जमा राषि लौटाएं जाने की प्रक्रिया ग्राहको के साथ अन्याय है। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांग की जाएगी कि सदस्यो की सभी जमा राषि वापसी की कानूनी व्यवस्था की जावे। बैठक में मुख्य रूप से विजय गेहलोत, रामेष्वर धाकड़, हेमंत शर्मा एडव्होकेट, अषोक गायकवाड़, राजकुमार दिगे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment