विंध्य पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न


देवास। विंध्य पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर उज्जैन रोड देवास का 20 वां वार्षिकोत्सव विंध्य प्रांगण में नगर निगम आयुक्त संजना जैन के मुख्य आतिथ्य, दिलीप बांगर की अध्यक्षता, आदित्य गर्ग उपमहाप्रबंधक गजरा गियर्स, राजेश मिश्रा, प्रो. महाशक्ति फिलिंग पाईंट एवं अरविंद तिवारी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय समिति अध्यक्ष आर.पी. मिश्रा, संचालक अरूण मिश्रा, प्राचार्य संतोष सिसोदिया, स्टाफ तरूण मिश्रा, रितेश मिश्रा, महेन्द्र जैन ने किया। विद्यालय का परिचय प्रगति प्रतिवेदन विद्यालय समिति अध्यक्ष आर.पी. मिश्रा ने दिया। मुख्य अतिथि निगम आयुक्त संजना जैन ने छात्रोंं का उत्साहवर्धन करते हुए उपस्थित अभिभावकों से स्वच्छता अभियान से जुडऩे की अपील की एवं स्वच्छता अभियान को समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिलीप बांगर ने स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी दी। विशेष अतिथि आदित्य गर्ग, राजेश मिश्रा ने बच्चों को खेलकूद में कैरियर के बारे में जानकारी दी राजेश मिश्र जी विद्यालय पुस्तकालय के लिए 5000 रुपये की घोषणा कर दी । छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के अलग अलग क्षेत्र  राजस्थानी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, कश्मीरी सामूहिक सुंदर नृत्यों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक नाटक की प्रस्तुति से उपस्थित निगम आयुक्त एवं अभिभावकों की दाद बटोरी, राष्ट्रभक्ति की प्रस्तुति पर उपस्थित जनों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम में 170 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं  एव कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिखा मिश्रा ने किया तथा आभार प्राचार्य संतोष सिसोदिया ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में