विद्युत कम्पनी की खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन,दुर्गा एवं प्रियंका रहीं प्रथम स्थान पर 



खंडवा:- मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पश्चिम क्षेत्र की ओर से खण्डवा वृत्त में कार्यरत कुमारी दुर्गा मालाकार एवं प्रियंका गुर्जर कार्यालय सहायक भोपाल में आयोजित अर्न्तक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुई। कु. दुर्गा मालाकार द्वारा शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं टीम स्पर्धा में भी प्रथम स्थान पर रही। प्रियंका गुर्जर द्वारा केरम ओपन डबल्स प्रतियोगिता में प्रथम एवं टीम इवेंट में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया गया। खण्डवा विद्युत कम्पनी में कार्यरत इन दोनों प्रतिभागियों का चयन पॉवर मेनेजमेंट की कम्पनी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिये भी किया गया है। इस उपलब्धि पर अधीक्षण यंत्री एस.आर. सेमिल, अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री  एस.के. पाटिल द्वारा दोनों विजेता खिलाडि़यों को बधाई व शुभकामनाएँ दी गई।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...