उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तर पर मूंदी CMO का सम्मान
विनोद पटेल
मूंदी:- नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय गीते ने स्वच्छता अभियान व शासन की विभिन्न योजनाओं को बेहतरीन क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर केबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ व कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। नगर परिषद CMO गीते के अल्प कार्यकाल में नगर मूंदी को सफाई अभियान व जन समस्याओं के निराकरण में वे शीघ्र कदम उठाते थे cmo गीते ने आपने कार्यशैली से मूंदी नगर में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
Comments
Post a Comment