ठा. जसमत सिंह का 90 वर्ष की आयु में स्वर्गवास
देवास। टोंककला निवासी दौलतसिंह पँवार (गिरदावर साब) के बड़े भाई एवं सुरेंद्रसिंह पँवार एडव्होकेट, तंवरसिंह, शक्ति सिंह के पिताजी और धर्मेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह, अवधेश प्रतापसिंह पँवार (बंटी) के बड़े बासाब ठा. जसमत सिंह का 90 वर्ष की आयु में 27 जनवरी को निधन हो गया। स्व. पंवार की अंतिम यात्रा 28 जनवरी को उनके निज निवास ग्राम टोंककला से प्रात: 10 बजे निकलेगी।
Comments
Post a Comment