स्वास्तिक स्पिन टैक्स में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
देवास। स्वस्तिक स्पिन टैक्स में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हैल्थ इन वैल्थ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आरायन एकेडमी के बच्चो ने एक अलग सत्र का योगा कर समा बांध दिया। पुलवामा अटैक पर आयोजित नाटक ने देशभक्ति पर अलग ही रंग भरा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जयंत शाह झाबुआ, विशेष अतिथि संदीप जैन, विकास त्रिपाठी, राधा श्रीवास्तव ने स्वस्थ रहने के अनेक उपाय बताए। मंच का संचालन मिनल मयंक शाहन ने किया एवं आभार एमडी दिनेश शाह ने माना। उक्त जानकारी अनिलसिंह ठाकुर ने दी।
Comments
Post a Comment