सिंधी समाज ने मनाया हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस
देवास। पूज्य सिंध हिंदू पंचायत द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से सिंधी भवन ट्रस्ट पर मनाया। समाज अध्यक्ष विष्णु तलरेजा के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजजनों,महिला मंडल, युवा समिति की उपस्थिति में झंडावंदन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। झंडावंदन के बाद राष्ट्रगान हुआ। समाज के वरिष्ठ टीकम विश्नानी, राम मनवानी ने भारत के संविधान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सवरक्षक पूरण तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी, चंद्रभान नानवानी,सचिव अशोक पेशवानी, सहसचिव अनिल पंजवानी,वरिष्ठ आनंद राम खट्टर,महिला मंडल से रोमा आहूजा,नेहा छाबडिय़ा, श्रीमती बलवानी , युवा समिति से मुकेश रजवानी, गुल्लू मंधानी, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment