श्री गुर्जर समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े विवाह के बंधन बँधे
मूंदी:- हमारे देश मे बसन्त पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है बसंत पंचमी के दिन ज्ञान अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का जन्म हुआ था इस दिन देवी सरस्वती का पूजा अर्चना की जाती है पुरातन युग मे, इस दिन राजा सामंतो के साथ हाथी पर बैठकर नगर में घूमते हुए देवालय पहुँचते थे बसंत पंचमी पर हमारी फसलें गेंहू चना आदि तैयार हो जाती हैं इसलिए इसकी ख़ुशी में हम बसंत पंचमी का त्योहार मानते है इस अवसर पर श्री गुर्जर समाज के द्वारा समूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन संत श्री बुखारदास बाबा के पावन धरा पर हुआ। जिसमे 21 जोड़े विवाह की वर्षगांठ में बंधे। इस उपलक्ष्य पर बीड़ चौकी प्रभारी अंजु शर्मा ने सभी को यातायात की जानकारी दी। व आयोजन समिति के सदस्य शेरू पटेल, नाना जी चौहान, नरेन्द्र सिंह पंवार, देवराम मण्डलोई, चंद्रकांत मण्डलोई, जगन्नाथ गुर्जर, सेवकराम चौहान , आशाराम पटेल ने कार्यक्रम वर वधु को अपने अपने गांव व नगर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई और चंद्रकांत मण्डलोई के द्वारा वर वधु को हेलमेट वितरण किये गए कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक नारायण पटेल , नरेंद्र सिंह तोमर , लक्ष्मीचंद गुर्जर, दीपक पटेल , महंत गूड्डू भैया , नवल सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष संतोष राठौर, लक्ष्मण पटेल, पंकज राज सिंह पुरनी, मदनलाल सिंह मण्डलोई , चंपालाल गुर्जर इंदौर सेवाराम डोडे मौजूद रहे ओर अतिथियो के द्वारा वर वधु को दान स्वरूप राशि भेट की गई।
Comments
Post a Comment